लखनऊ: अभी तक आपने सिर्फ फ्लाइट की एयर होस्टेस को ही फ्लाइट में सवार यात्रियों की मेहमान नवाजी करते देखा होगा, लेकिन देश की पहली कॉरपोरेट सेक्टर की तेजस ट्रेन में भी अब आपकी मेहमान नवाजी बिल्कुल वैसी ही होगी, जैसी फ्लाइट में होती है. जी हां इस ट्रेन में आपका ख्याल रखने के लिए ट्रेन होस्टेस भी होंगी. इन ट्रेन होस्टेस की मेहमान नवाजी आपकी यात्रा को और ज्यादा सुखद और आरामदायक बना देगी.
इसे भी पढ़ें:- तेजस से सफर कर रहे यात्रियों ने कहा, सुविधाओं के मामले में अच्छी है ट्रेन
ट्रेन के हर कोच में दो ट्रेन होस्टेस
- तेजस ट्रेन में यात्रियों के मेहमान नवाजी की पूरी जिम्मेदारी ट्रेन होस्टेस के कंधों पर ही है.
- इस ट्रेन के हर कोच में दो ट्रेन होस्टेस तैनात की गई हैं.
- इनका काम यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत होने पर उनकी सहायता करना है.
- खाने-पीने से लेकर हर तरह की यात्री सहायता की ट्रेनिंग इन्हें दी गई है.
- तेजस ट्रेन में दो महिला मैनेजर तैनात रहेंगी.
हम पैसेंजर्स को सर्विस देंगे, ताकि वह कभी असुरक्षित महसूस न करें और हमेशा कंफर्टेबल रहें. हमारी कोशिश रहेगी कि हमारे पैसेंजर जो ट्रेन में सफर कर रहे हैं, वह खुश होकर जाएं. ऐसी ट्रेन आजतक कभी आई ही नहीं तो हम चाहेंगे हमारी ट्रेन में हर चीज की सुविधा यात्रियों को मिले. हमारे कंधों पर खाने-पीने से लेकर यात्री सुविधा की हर जिम्मेदारी है और उसे हम बखूबी निभाएंगे.
-वंशिका गुप्ता, ट्रेन होस्टेस