ETV Bharat / state

गोरखपुर से गोंडा के बीच निरस्त की गई ट्रेन, एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे - एसएलआरडी

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन का संचलन 10 जुलाई से अगली सूचना तक करने का फैसला लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:53 AM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिये 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर के बीच एक जोड़ी दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 10 जुलाई से अगली सूचना तक करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 'इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी. 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी के चलने से गोरखपुर से गोंडा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-05447/05448 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचलन निरस्त रहेगा.'



ट्रेन संख्या 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी 10 जुलाई से अगली सूचना तक हर रोज गोरखपुर से 05.40 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 05:54 बजे, मानीराम से 06:09 बजे, पीपीगंज से 06:26 बजे, कैम्पियरगंज से 06:40 बजे, आनन्दनगर से 06:55 बजे आगे के लिए रवाना होगी. बृजमनगंज से 07:09 बजे, उसका बाजार से 07:20 बजे, सिद्धार्थनगर से 07:32 बजे, चिल्हिया से 07:46 बजे, शोहरतगढ़ से 08:00 बजे, परसा से 08:13 बजे, बढ़नी से 08:27 बजे, पचपेड़वा से 08:43 बजे, गैसड़ी से 08:54 बजे, तुलसीपुर से 09:09 बजे, कौआपुर से 09:22 बजे, गैंजहवा से 09:33 बजे, झारखंडी से 09:47 बजे, बलरामपुर से 10:02 बजे, इटियाथोक से 10:22 बजे, सुभागपुर से 10:47 बजे, गोंडा से 11:35 बजे, गंगाधाम से 11:47 बजे, बनगाई से 12:00 बजे, विशेश्वरगंज से 12:13 बजे, पयागपुर से 12:26 बजे तथा चिलवरिया से 12:43 बजे छूटकर 13:10 बजे बहराइच पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी 10 जुलाई से अगली सूचना तक रोजाना बहराइच से 14:30 बजे प्रस्थान कर चिलवरिया से 14:47 बजे, पयागपुर से 15:04 बजे, विशेश्वरगंज से 15:17 बजे, बनगाई से 15:30 बजे, गंगाधाम से 15:43 बजे, गोंडा से 16:15 बजे, सुभागपुर से 16:34 बजे, इटियाथोक से 16:55 बजे, बलरामपुर से 17:17 बजे, झारखंडी से 17:24 बजे, गैंजहवा से 17:34 बजे, कौआपुर से 17:45 बजे, तुलसीपुर से 18:02 बजे, गैंसड़ी से 18:21 बजे, पचपेड़वा से 18:50 बजे, बढ़नी से 19:10 बजे, परसा से 19:24 बजे, शोहरतगढ़ से 19:37 बजे, चिल्हिया से 19:47 बजे, सिद्धार्थनगर से 20:00 बजे, उसका बाजार से 20:16 बजे, बृजमनगंज से 20:27 बजे, आनन्दनगर से 20:42 बजे, कैम्पियरगंज से 20:56 बजे, पीपीगंज से 21:22 बजे, मानीराम से 21:43 बजे और नकहा जंगल से 21:54 बजे छूटकर 22:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.'




उन्होंने बताया कि 'इस ट्रेन की संरचना में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे.'

यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी, भगौड़े सैनिक समेत दो गिरफ्तार

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिये 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर के बीच एक जोड़ी दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 10 जुलाई से अगली सूचना तक करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 'इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी. 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी के चलने से गोरखपुर से गोंडा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-05447/05448 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचलन निरस्त रहेगा.'



ट्रेन संख्या 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी 10 जुलाई से अगली सूचना तक हर रोज गोरखपुर से 05.40 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 05:54 बजे, मानीराम से 06:09 बजे, पीपीगंज से 06:26 बजे, कैम्पियरगंज से 06:40 बजे, आनन्दनगर से 06:55 बजे आगे के लिए रवाना होगी. बृजमनगंज से 07:09 बजे, उसका बाजार से 07:20 बजे, सिद्धार्थनगर से 07:32 बजे, चिल्हिया से 07:46 बजे, शोहरतगढ़ से 08:00 बजे, परसा से 08:13 बजे, बढ़नी से 08:27 बजे, पचपेड़वा से 08:43 बजे, गैसड़ी से 08:54 बजे, तुलसीपुर से 09:09 बजे, कौआपुर से 09:22 बजे, गैंजहवा से 09:33 बजे, झारखंडी से 09:47 बजे, बलरामपुर से 10:02 बजे, इटियाथोक से 10:22 बजे, सुभागपुर से 10:47 बजे, गोंडा से 11:35 बजे, गंगाधाम से 11:47 बजे, बनगाई से 12:00 बजे, विशेश्वरगंज से 12:13 बजे, पयागपुर से 12:26 बजे तथा चिलवरिया से 12:43 बजे छूटकर 13:10 बजे बहराइच पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी 10 जुलाई से अगली सूचना तक रोजाना बहराइच से 14:30 बजे प्रस्थान कर चिलवरिया से 14:47 बजे, पयागपुर से 15:04 बजे, विशेश्वरगंज से 15:17 बजे, बनगाई से 15:30 बजे, गंगाधाम से 15:43 बजे, गोंडा से 16:15 बजे, सुभागपुर से 16:34 बजे, इटियाथोक से 16:55 बजे, बलरामपुर से 17:17 बजे, झारखंडी से 17:24 बजे, गैंजहवा से 17:34 बजे, कौआपुर से 17:45 बजे, तुलसीपुर से 18:02 बजे, गैंसड़ी से 18:21 बजे, पचपेड़वा से 18:50 बजे, बढ़नी से 19:10 बजे, परसा से 19:24 बजे, शोहरतगढ़ से 19:37 बजे, चिल्हिया से 19:47 बजे, सिद्धार्थनगर से 20:00 बजे, उसका बाजार से 20:16 बजे, बृजमनगंज से 20:27 बजे, आनन्दनगर से 20:42 बजे, कैम्पियरगंज से 20:56 बजे, पीपीगंज से 21:22 बजे, मानीराम से 21:43 बजे और नकहा जंगल से 21:54 बजे छूटकर 22:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.'




उन्होंने बताया कि 'इस ट्रेन की संरचना में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे.'

यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी, भगौड़े सैनिक समेत दो गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.