लखनऊ : राजधानी लखनऊ के पाॅलिटेक्निक चौराहे से सीतापुर रोड जाने वाले लोगों के लिए ध्यान देने वाली खबर है. अगर आप पॉलीटेक्निक चौराहे से मुंशीपुलिया होते हुए सीतापुर रोड पर जाने की सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि ग्यारह दिनों तक इस रूट पर एनएच-24ए पर एलीवेटेड रोड से जुड़े कई कार्य होने हैं. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं.
दरअसल, राजधानी के मुंशीपुलिया फ्लाईओवर एनएच-24ए पर साढ़े सात किलोमीटर का चार लेन एलीवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में इस एलीवेटेड रोड के ग्रेड रोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और ईपीसी मोड़ पर जंक्शनों का सुधार कार्य होना है जो सात से 17 जनवरी तक चलेगा. ऐसे में कार्य में कोई बाधा न पहुंचे और राहगीरों को कोई समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.
डीसीपी ट्रैफिक हृदयेश कुमार के मुताबिक पॉलीटेक्निक चौराहे से मुंशीपुलिया की तरफ जाने वाला ट्रैफिक कलेवा चौराहा से बायें मुड़कर पंचकर्म कट से होते हुए अमर शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा (पुलिस चौकी अरावली) चौराहा से दाहिने मुड़कर शिव मन्दिर/हनुमान मन्दिर चौराहे से सीधे गणेश मार्केट कट, टी टाइम कट, सेक्टर-16 रोड होते हुए रिंग रोड से बायें मुड़कर जाएगा. सेक्टर-25 से पॉलीटेक्निक की तरफ जाने वाला यातायात सामान्य रूप से जा सकेगा.
बाई रोड अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर पढ़ लें, नहीं तो लखनऊ में ही रोक लिए जायेंगे