लखनऊ: आईटी से निशातगंज को जोड़ने वाले इंदिरा पुल को 76 दिन बाद फिर से शुरू कर दिया गया है. मरम्मत के लिए ये पुल 26 फरवरी से बंद कर दिया गया था. रेलवे ने मरम्मत का काम पूरा होने के बाद शनिवार को ही पीडब्ल्यूडी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने भी यातायात विभाग को आवागमन शुरू करने के लिए पत्र लिख दिया था. इस ब्रिज के शुरू हो जाने से लगभग 50000 यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी.
पीडब्ल्यूडी ने इंदिरा पुल में कई जगह दरार आने के बाद आवागमन पर रोक लगा दी थी. इस पुल के नीचे रेलवे के हिस्से में ज्यादा दिक्कतें थीं. पीडब्ल्यूडी ने अपने हिस्से का काम दो सप्ताह में ही पूरा कर लिया, लेकिन रेलवे को काम पूरा करने में डेढ़ महीने से ज्यादा का समय लग गया. रेलवे के ब्रिज वर्कशॉप के इंजीनियरों के अनुसार आठ पिलर में वेल्डिंग कर पूरी तरह काम कराया गया है. इससे पुल की लाइफ बढ़ गई है. इंदिरा पुल के नीचे जो अवैध कब्जे भी हो गए थे उसको भी हटाया गया है.
इंजीनियर्स के मुताबिक 30 अप्रैल तक ही पुल का काम पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन पिलरों में कई माइनर दरारें थीं जिनको बाद में चिन्हित करने और वेल्डिंग करने में 15 दिन का और वक्त लग गया. रेलवे अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग को शनिवार को पत्र लिखकर काम पूरा होने और आवागमन शुरू करने की बात कही थी. पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने अब इस पुल पर आवागमन शुरू करा दिया है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में तेजी से चल रहा श्रीराम मंदिर का निर्माण, ट्रस्ट ने जारी किया वीडियो, आप भी देखिए