ETV Bharat / state

Traffic problem in lucknow : कमिश्नरेट और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट फिर भी जाम से जूझ रहे राजधानी के लोग, जिम्मेदार अफसरों ने कही यह बात - Route diversion for Republic Day parade

राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहे और सड़कें (Traffic problem in lucknow) मंगलवार को हैवी ट्रैफिक से फुल गए. इन चौराहों और सड़कों पर लगे जाम से जहां लोग जुझते रहे वहीं ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था संभालने में हांफ गई. दरअसल गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के लिए रूट डायवर्जन से यह समस्या आई. ऐसा सिर्फ आज ही नहीं हुआ. अमूमन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी ही रहती है.

लखनऊ में ट्रैफिक जाम
लखनऊ में ट्रैफिक जाम
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 2:38 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर मंगलवार को घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सुबह ऑफिस, स्कूल व कामकाज पर जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से संघर्ष करना पड़ा. आलम यह रहा है कि लोग घंटों जाम में फंसे रहे और राजधानी लखनऊ के प्रमुख मार्ग पर वाहन रेंगते रहे. अधिकारियों ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल के चलते रूट डायवर्जन किया गया है. सड़कों पर वाहनों के दबाव के चलते जाम की समस्या रही.

लखनऊ में ट्रैफिक जाम
लखनऊ में ट्रैफिक जाम

बता दें, राजधानी में किसी बड़े आयोजन के दौरान शहर में जाम की समस्या हो जाती है. हालांकि सामान्य दिनों में भी यातायात व्यवस्ता कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है. यह तब है जब राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंटीग्रेटड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगा है. तीन साल पहले कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी, कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य राजधानी लखनऊ को ट्रैफिक मैनेजमेंट की समस्या से निजात दिलाना था, लेकिन 3 साल बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. आज भी आम दिनों में भी सड़कों पर जाम की समस्या रहती है.

लखनऊ में ट्रैफिक जाम
लखनऊ में ट्रैफिक जाम

मंगलवार सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय रोड, हजरतगंज, कैंट रोड, लोहिया पथ, पॉलिटेक्निक चौराहा, खुर्रमनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, सीतापुर रोड पर जाम की समस्या रही. हजरतगंज चौराहा समेत शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के लिए फोर्स तैनात दिखी, लेकिन जाम की समस्या बनी रही. वहीं शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान नहीं दिखे. शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर जब आम जनता से बात की गई तो लोगों ने कहा कि शहर में आज जाम की काफी समस्या है. जिस रास्ते को पूरा करने में आधा घंटे का समय लगता था उसे पूरा करने में एक घंटे से अधिक लग रहा है. एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि पिछले 2 घंटे से वह जाम में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि जाम की समस्या आज ही नहीं है, सामान्य दिनों में भी ऐसी रहती है.

लखनऊ में ट्रैफिक जाम
लखनऊ में ट्रैफिक जाम

राजधानी लखनऊ के ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए लखनऊ पुलिस के पास क्या प्लान है. इस बारे में जब डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर के फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए वह क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में सड़कों पर यात्रियों के चलने के लिए मानक निर्धारित होने चाहिए. जैसे एक सड़क पर कितने लोग चल सकते हैं. अधिक सड़कें बनाई जानी चाहिए और वाहनों की बढ़ रही संख्या पर लगाम लगानी चाहिए. ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए इस संदर्भ में कोई तय मानक नहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक क्या कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हमारा काम चौराहों और सड़कों पर फोर्स को तैनात करना है वह किया जा रहा है. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने कहा कि 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल के चलते रूट डायवर्जन किए गए हैं. इसके चलते कुछ रूट बंद हैं. ऐसे में कुछ सड़कों पर दबाव अधिक है. जिससे लाल बत्ती चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या महसूस की जा रही है. जाम से निजात दिलाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. चौराहों और सड़कों पर फोर्स की तैनाती की गई है. ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Foundation Day of Uttar Pradesh : राज्यपाल ने देश की प्रगति में यूपी के योगदान को सराहा, मुख्यमंत्री ने कही अनोखी बात

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर मंगलवार को घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सुबह ऑफिस, स्कूल व कामकाज पर जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से संघर्ष करना पड़ा. आलम यह रहा है कि लोग घंटों जाम में फंसे रहे और राजधानी लखनऊ के प्रमुख मार्ग पर वाहन रेंगते रहे. अधिकारियों ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल के चलते रूट डायवर्जन किया गया है. सड़कों पर वाहनों के दबाव के चलते जाम की समस्या रही.

लखनऊ में ट्रैफिक जाम
लखनऊ में ट्रैफिक जाम

बता दें, राजधानी में किसी बड़े आयोजन के दौरान शहर में जाम की समस्या हो जाती है. हालांकि सामान्य दिनों में भी यातायात व्यवस्ता कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है. यह तब है जब राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंटीग्रेटड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगा है. तीन साल पहले कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी, कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य राजधानी लखनऊ को ट्रैफिक मैनेजमेंट की समस्या से निजात दिलाना था, लेकिन 3 साल बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. आज भी आम दिनों में भी सड़कों पर जाम की समस्या रहती है.

लखनऊ में ट्रैफिक जाम
लखनऊ में ट्रैफिक जाम

मंगलवार सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय रोड, हजरतगंज, कैंट रोड, लोहिया पथ, पॉलिटेक्निक चौराहा, खुर्रमनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, सीतापुर रोड पर जाम की समस्या रही. हजरतगंज चौराहा समेत शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के लिए फोर्स तैनात दिखी, लेकिन जाम की समस्या बनी रही. वहीं शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान नहीं दिखे. शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर जब आम जनता से बात की गई तो लोगों ने कहा कि शहर में आज जाम की काफी समस्या है. जिस रास्ते को पूरा करने में आधा घंटे का समय लगता था उसे पूरा करने में एक घंटे से अधिक लग रहा है. एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि पिछले 2 घंटे से वह जाम में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि जाम की समस्या आज ही नहीं है, सामान्य दिनों में भी ऐसी रहती है.

लखनऊ में ट्रैफिक जाम
लखनऊ में ट्रैफिक जाम

राजधानी लखनऊ के ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए लखनऊ पुलिस के पास क्या प्लान है. इस बारे में जब डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर के फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए वह क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में सड़कों पर यात्रियों के चलने के लिए मानक निर्धारित होने चाहिए. जैसे एक सड़क पर कितने लोग चल सकते हैं. अधिक सड़कें बनाई जानी चाहिए और वाहनों की बढ़ रही संख्या पर लगाम लगानी चाहिए. ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए इस संदर्भ में कोई तय मानक नहीं हैं. जब उनसे पूछा गया कि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक क्या कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हमारा काम चौराहों और सड़कों पर फोर्स को तैनात करना है वह किया जा रहा है. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने कहा कि 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल के चलते रूट डायवर्जन किए गए हैं. इसके चलते कुछ रूट बंद हैं. ऐसे में कुछ सड़कों पर दबाव अधिक है. जिससे लाल बत्ती चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या महसूस की जा रही है. जाम से निजात दिलाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. चौराहों और सड़कों पर फोर्स की तैनाती की गई है. ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Foundation Day of Uttar Pradesh : राज्यपाल ने देश की प्रगति में यूपी के योगदान को सराहा, मुख्यमंत्री ने कही अनोखी बात

Last Updated : Jan 24, 2023, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.