लखनऊ : अमेठी में बीते दिनों स्कूल वैन में अचानक आग लगने की घटना में आठ बच्चे झुलस गए. ऐसी घटना राजधानी में न हो इसके लिए फायर डिपार्टमेंट ने बिना फायर सेफ्टी के चल रही स्कूल वैन पर कार्रवाई करने की तैयारी की है. अमेठी में जिस स्कूल वैन में आग लगी थी, उसमें 13 बच्चे सवार थे. मानक अनुसार महज सात बच्चे ही मौजूद होने चाहिए थे. साफ है कि स्कूल में चलने वाले सभी वाहन नियमों को ताक पर रख कर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करते है. स्कूलों में चलने वाली वैन में न तो बच्चों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होता है और न उचित समय पर गाड़ियों की फिटनेस कराई जाती है. यहां तक कंडम हो चुकी गाड़ियों में क्षमता से दो गुने तक बच्चे बैठाए जाते हैं.
छुट्टी के समय दिखेगी असल तस्वीर
स्कूली वाहन कैसे नियमों को ताक पर रखते हैं, वह छुट्टी के वक्त दिखता है. सुबह स्कूल ले जाते समय जो वाहन चालक बच्चों को अभिभावकों के सामने सेफ्टी के साथ बैठाते हैं. वहीं चालक छुट्टी के वक्त से सुरक्षा के मानक भूल जाते हैं. बच्चों को भूसे की तरह भर लिया जाता है और जब यही स्कूली वाहन सड़कों पर चलते हैं तो ट्रैफिक विभाग ध्यान नहीं देता है.