लखनऊ : जिले में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया. जिसमें निजी कॉलेज की छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस अभियान में कई संख्या में छात्राओं ने भी भाग लिया और ट्रैफिक पुलिस के साथ रैली निकाली.
राजधानी लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे पर रजत गर्ल्स डिग्री कॉलेज की कई छात्राओं ने अपने शिक्षक व शिक्षिका समेत ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में रैली के दौरान नारे लगाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया. ट्रैफिक पुलिस, छात्राओं व मौजूद अन्य लोगों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए न सिर्फ आग्रह किया बल्कि लोगों से सड़क पर धीमी गति से चलने की अपील भी की.
ट्रैफिक पुलिस ने भी जागरुकता अभियान में लिया हिस्सा
बता दें कि, इस अपील में ट्रफिक पुलिस के एडीसीपी पूर्णेन्दु सिंह, एसीपी विक्रम सिंह, टीआई बृजमोहन राय और टीएसआई राजेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया की बढ़ते सड़क हादसे को कम करने के लिए इस तरह के अभियान हम चला रहे है. ताकि जनसंपर्क के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक किया जा सके. साथ ही नियमों का पालन भी लोगों से कराया जा सके.