लखनऊ: उत्तर प्रदेश को राजधानी से कानपुर तक बन रहे एक्सप्रेस वे से दोनो शहरों के बीच तीन घंटे का रास्ता 35 मिनट तक सिमट कर रह जायेगा. लेकिन एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य की वजह से ये तीन घंटे का रास्ता छह से सात घंटों में पूरा हो रहा है वजह पहले से चलने वाला हाई वे सिमट कर सिंगल रोड से भी पतला हो गया है. इस कारण रोजाना घंटो जाम (Traffic jam problem in Luknow) लगता है. यही वजह है इसको लेकर कानपुर, उन्नाव और लखनऊ का जिला प्रशासन व पुलिस ट्रैफिक लोड करने के लिए बैठके कर रहे है. मंडलायुक्त रोशन जैकब (Divisional Commissioner Roshan Jacob) ने तीनों जिलों को बैठक के दौरान लखनऊ कानपुर हाई वे में जाम न लगे इसके लिए विभिन्न विभागों को जरूरी निर्देश दिए हैं.
लखनऊ कानपुर हाई वे में पहले से रोजाना ट्रैफिक जाम लगता था, जिसे हटने में घंटों लग जाते थे. यही कारण है इस हाई वे में जाम लगने के कारण लखनऊ पुलिस कमिश्नर, डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ तक पर योगी सरकार कार्रवाई कर चुकी है. अब इस हाइवे में 68 किलोमीटर लंबा लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है. ऐसे में रोजाना घंटों वाहन जाम में खड़े हो रहे है. इसको लेकर कानपुर, लखनऊ और उन्नाव प्रशासन चिंतित है. हालही में मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब ने उन्नाव और लखनऊ के जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम फैसले लिए हैं.
दो प्रमुख डायवर्ट किए जाएं: लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या पर मंडलायुक्त ने उन्नाव और लखनऊ पुलिस को निर्देश दिए हैं कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे निर्माण के कारण सड़क पतली होने से ट्रैफिक जाम लग रहा है. इसलिए कानपुर से आने वाले वाहनों को दही चौकी (उन्नाव) से पुरवा की तरफ डायवर्ट किया जाए जो दही चौकी से पुरवा, बछरावां (रायबरेली) होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान ट्राफिक का दबाव लखनऊ शहर पर न पढ़े इसके लिए वाहनों को जुनाबगंज- मोहनलालगंज गोसाईगंज होते हुए डायवर्ट किया जाए.
लखनऊ कानपुर हाई वे में ट्रक लेन बनाने के निर्देश: लखनऊ कानपुर हाई वे में ट्रकों के सड़क पर खड़े किए जाने से और जाम की स्थिति बनती है ऐसे में संयुक्त पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने जुनाब गंज से पहले वाहनों के लिए ट्रक ले बाई बनाने के लिए कहा, जिसके लिए मंडलायुक्त ने एनएचएआई को इसे जल्द से जल्द जमीन को चिन्हित कर बनाने के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा नवाबगंज टोल प्लाजा पर बड़े व छोटे वाहनों मुख्य रूप से बड़े ट्रकों की लेन को अलग किया जाने व छोटे वाहनों की लेन को अलग किए जाने के लिए लिए निर्देश दिया गया.
गौरी सब्जी मार्केट दूसरे स्थान पर होगी शिफ्ट: इसके अलावा लखनऊ के गौरी बाजार में हर सोमवार व शुक्रवार को लखनऊ से कानपुर जाते हुए बायें तरफ सर्विस लेन पर सुबह से लेकर रात दस बजे तक बाजार लगती है. जिस कारण इस दौरान ट्रैफिक जाम लगता है. ऐसे में इस बाजार को स्कूटर इण्डिया लिo के पास खाली पड़े स्थान पर लगवाया जाए. इतना ही नहीं गौरी की रोजाना सब्जी मार्केट को भी इसी स्थान पर शिफ्ट की जाए. इसके लिए सरोजनीनगर एसडीएम को मंडलायुक्त ने निर्देश दिए है.
लखनऊ कानपुर हाईवे पर अधिक संख्या में हो हाइड्रा व जेसीबी: मंडलायुक्त ने कहा है कि निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर ठेकेदार की मशीन व भारी वाहन भी लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान व गर्डर लांचिंग के समय सड़क के बीच में खड़े होते हैं, जिसके कारण यहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. इसके निदान हेतु ठेकेदार को निर्देशित किया जाय कि वह इन वाहनों को बैरिकेटिंग के अन्दर खड़ा करें. इसके अलावा कार्यदाई संस्था हाईवे पर हाइड्रा, जे०सी०बी०, मार्शल की पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रखे ताकि वाहनों का ब्रेकडाउन होने पर इनके द्वारा मौके पर वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाया जा सके.इसके अलावा अजगैन - मोहान रोड पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज का कार्य कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाय जिससे इस मार्ग का इस्तेमाल वैकल्पिक रूट के रूप में किया जा सके.
ये भी पढ़ें- कोटा के बाद अब वाराणसी में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान