ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर परेड का पहला पूर्वाभ्यास आज, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन - इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल आज से शुरू होने जा रही है. रिहर्सल के दौरान हमेशा की तरह ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

गणतंत्र दिवस पर परेड का पहला पूर्वाभ्यास आज.
गणतंत्र दिवस पर परेड का पहला पूर्वाभ्यास आज.
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 12:50 PM IST

लखनऊ : राजधानी में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए आज परेड का पहला पूर्वाभ्यास किया जाएगा. इस पूर्वाभ्यास में सेना, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, एटीएस, होमगार्ड, एनसीसी के साथ स्कूल और कॉलेजों की 20 से अधिक टोलियां शामिल होंगी. मार्च पास्ट परेड की शुरुआत चारबाग रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र से शुरू होती है. इसके बाद विधान भवन के सामने सलामी देगी और फिर जीपीओ चौराहे से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट पर पहुंचकर खत्म होगी. वहीं इस परेड के कारण ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है, क्योंकि परेड के निर्धारित रूट पर इस दौरान वाहनों का आवागमन नहीं होगा.

राजधानी लखनऊ का यह मार्च पास्ट परेड विशेष आकर्षण का केंद्र होता है. हालांकि आज के मार्च पास्ट में झांकियां नहीं होंगी. वहीं राजधानी में गणतंत्र दिवस के लिए परेड के पूर्वाभ्यास के लिए आज सुबह प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

जाने किन रास्तों पर रहेगी रोक
* आलमबाग, मवैया से चारबाग, लाटूश रोड, गुप्ता तिराहा, रविंद्रालय की किसी की तरफ वाहन पर रोक रहेगी.
* मोहन होटल तिराहा से एपी सेन रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे वाहन.
* डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज, बांसमंडी चौराहा से राणा प्रताप चौराहे की ओर रहेगी रोक.
* केकेसी तिराहे से चारबाग, रविंद्रालय, राणा प्रताप चौराहे की तरफ रोक रहेगी.
* हीवेट रोड तिराहा से राणा प्रताप चौराहे की तरफ रहेगी रोक.
* उदयगंज, सिंचाई भवन, एनेक्सी, हुसैनगंज चौराहा से लाल बहादुर शास्त्री तिराहा, सीसेड़ी विधान भवन की तरफ रहेगी रोक.
* हुसैनगंज चौराहे से सिंचाई भवन, सदर की तरफ से कोई वाहन नहीं जा सकेंगे.
* महानगर, निशातगंज से सिकंदरबाग चौराहा से हजरतगंज चौराहा.
* गंज चौराहे से वाहन, मेफेयर, सुभाष परिवर्तन चौक पर रोक रहेगी.
* गोल्फ क्लब चौराहे से वाहन पार्क रोड, हजरतगंज चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे.
* कैसरबाग से रोडवेज सिटी बस, रॉयल होटल हुसैनगंज के रास्तों पर भी वाहन नहीं जा सकेंगे.

इन रास्तों का करें प्रयोग
* कैसरबाग, रविंद्रालय से यू टर्न लेकर आलमबाग होकर निकलें.
* मोहन होटल तिराहे से बांसमंडी, रविंद्रालय पर यू-टर्न लेकर नत्था, मवैया होकर निकलें.
* केंट, एनएस, पेट्रोल पंप, कटाई पुल, बंदरिया बाग गोल्फ क्लब, गांधी सेतु संकल्प वाटिका, चिरैया झील क्लार्क अवध, सीडीआरआई होकर जा सकते हैं.
* लाटूश रोड, बांस मंडी, नाका, चारबाग, नत्था आलमबाग, परिवर्तन चौक, चिरैया झील, संकल्प मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकंदर बाग चौराहा से संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैया झील तिराहा, मोती महल लॉन तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा होकर जा सकते हैं.

लखनऊ : राजधानी में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए आज परेड का पहला पूर्वाभ्यास किया जाएगा. इस पूर्वाभ्यास में सेना, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, एटीएस, होमगार्ड, एनसीसी के साथ स्कूल और कॉलेजों की 20 से अधिक टोलियां शामिल होंगी. मार्च पास्ट परेड की शुरुआत चारबाग रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र से शुरू होती है. इसके बाद विधान भवन के सामने सलामी देगी और फिर जीपीओ चौराहे से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट पर पहुंचकर खत्म होगी. वहीं इस परेड के कारण ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है, क्योंकि परेड के निर्धारित रूट पर इस दौरान वाहनों का आवागमन नहीं होगा.

राजधानी लखनऊ का यह मार्च पास्ट परेड विशेष आकर्षण का केंद्र होता है. हालांकि आज के मार्च पास्ट में झांकियां नहीं होंगी. वहीं राजधानी में गणतंत्र दिवस के लिए परेड के पूर्वाभ्यास के लिए आज सुबह प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

जाने किन रास्तों पर रहेगी रोक
* आलमबाग, मवैया से चारबाग, लाटूश रोड, गुप्ता तिराहा, रविंद्रालय की किसी की तरफ वाहन पर रोक रहेगी.
* मोहन होटल तिराहा से एपी सेन रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे वाहन.
* डीएवी कॉलेज ओवर ब्रिज, बांसमंडी चौराहा से राणा प्रताप चौराहे की ओर रहेगी रोक.
* केकेसी तिराहे से चारबाग, रविंद्रालय, राणा प्रताप चौराहे की तरफ रोक रहेगी.
* हीवेट रोड तिराहा से राणा प्रताप चौराहे की तरफ रहेगी रोक.
* उदयगंज, सिंचाई भवन, एनेक्सी, हुसैनगंज चौराहा से लाल बहादुर शास्त्री तिराहा, सीसेड़ी विधान भवन की तरफ रहेगी रोक.
* हुसैनगंज चौराहे से सिंचाई भवन, सदर की तरफ से कोई वाहन नहीं जा सकेंगे.
* महानगर, निशातगंज से सिकंदरबाग चौराहा से हजरतगंज चौराहा.
* गंज चौराहे से वाहन, मेफेयर, सुभाष परिवर्तन चौक पर रोक रहेगी.
* गोल्फ क्लब चौराहे से वाहन पार्क रोड, हजरतगंज चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे.
* कैसरबाग से रोडवेज सिटी बस, रॉयल होटल हुसैनगंज के रास्तों पर भी वाहन नहीं जा सकेंगे.

इन रास्तों का करें प्रयोग
* कैसरबाग, रविंद्रालय से यू टर्न लेकर आलमबाग होकर निकलें.
* मोहन होटल तिराहे से बांसमंडी, रविंद्रालय पर यू-टर्न लेकर नत्था, मवैया होकर निकलें.
* केंट, एनएस, पेट्रोल पंप, कटाई पुल, बंदरिया बाग गोल्फ क्लब, गांधी सेतु संकल्प वाटिका, चिरैया झील क्लार्क अवध, सीडीआरआई होकर जा सकते हैं.
* लाटूश रोड, बांस मंडी, नाका, चारबाग, नत्था आलमबाग, परिवर्तन चौक, चिरैया झील, संकल्प मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकंदर बाग चौराहा से संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैया झील तिराहा, मोती महल लॉन तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा होकर जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.