लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. इस समय जहां सभी दुकानें, ऑफिस और प्रतिष्ठान बंद हैं वहीं ट्रैफिक भी एकदम शांत है. आम दिनों में तो हर समय ट्रैफिक रहता है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान स्थिति उसके विपरीत है. ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की.
हर 5 मिनट में निकलती है करीब 200 गाडियां
शहर के ट्रैफिक की बात करें तो यहां के कुछ व्यस्त चौराहों पर गाड़ियों का प्रेशर ज्यादा होता है. शहर की तरफ आने वाली गाड़ियों की बात की जाए तो हर 5 मिनट में व्यस्त चौराहों से करीब 200 गाड़ियां निकलती हैं, लॉकडाउन की वजह से ट्रैफिक की स्थिति एकदम विपरीत है. चारों तरफ सन्नाटा पसरा है, हर चौराहों से हर 5 मिनट में करीब 5 से 10 गाड़ियां ही निकल रही हैं, इस वजह से ट्रैफिक नहीं के बराबर है.
एसीपी ट्रैफिक ने दिया बयान
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने जब एसीपी ट्रैफिक एसी श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन के दौरान केवल वही गाड़ियां निकल रही हैं, जिनके पास कार्ड है, बाकी वाहनों के निकलने पर पाबंदी है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक मूवमेंट एकदम नहीं के बराबर है.
यह हैं आंकड़ें
शहर के ट्रैफिक पर नजर रख रहे एक कर्मचारी ने बताया कि 5 मिनट में बाराबिरवा की तरफ से शहर में 10 से 15 गाड़ियां ही आ रही हैं. वहीं आम दिनों में इस चौराहे से करीब 177 गाड़ियां शहर में आती हैं. यही स्थिति शहर के दूसरे चौराहों की भी है.