ETV Bharat / state

व्यापारियों ने जीएसटी की खामियों को लेकर डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन - lucknow news

राजधानी लखनऊ में व्यापार मण्डल के तत्वाधान में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के तहत करीब 300 व्यापारियों को लाइसेंस वितरित किए गए. वहीं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जीएसटी की खामियों को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा.

व्यापारियों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन.
व्यापारियों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 2:26 PM IST

लखनऊ: राजधानी के गोल मार्केट में व्यापार मण्डल के तत्वाधान में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत करीब 300 व्यापारियों को लाइसेंस वितरित किए गए. इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को शाॅल और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया.
ये भी पढ़े: यूपी बजट में स्वास्थ्य होनी चाहिए पहली प्राथमिकता : डॉ. रितु नारंग
व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि मंत्री बृजेश पाठक व्यापारी समाज के लिए एक वरदान के रूप में काम कर रहे हैं. व्यापारी समाज के सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर उत्साहवर्धन करते हैं. कार्यक्रम में लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, महामंत्री अभिषेक खरे, अजय अग्रवाल, सोहेल हैदर अल्वी, सतनाम सिंह, उमेश और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जीएसटी की खामियों को बताते हुए सचिवालय स्थित कार्यालय पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही जीएसटी से जुड़ी कई खामियां उजागर की गई. इस दौरान व्यापारियों ने धारा 129 (1) की खामियां बताते हुए उसमें संशोधन की मांग की. संजय गुप्ता ने कहा कि जीएसटी प्रणाली भारत में अपनी मूल अवधारणा और अपने मूल स्वरूप होती जा रही है. नई प्रणाली में अभी तक 937 संशोधन किए जा चुके हैं. अभी तक जीएसटी से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. धारा 129 (1) (क) में संशोधन किया गया है. जो कि व्यापारियों के हित में नहीं है.

लखनऊ: राजधानी के गोल मार्केट में व्यापार मण्डल के तत्वाधान में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत करीब 300 व्यापारियों को लाइसेंस वितरित किए गए. इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को शाॅल और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया.
ये भी पढ़े: यूपी बजट में स्वास्थ्य होनी चाहिए पहली प्राथमिकता : डॉ. रितु नारंग
व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि मंत्री बृजेश पाठक व्यापारी समाज के लिए एक वरदान के रूप में काम कर रहे हैं. व्यापारी समाज के सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर उत्साहवर्धन करते हैं. कार्यक्रम में लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, महामंत्री अभिषेक खरे, अजय अग्रवाल, सोहेल हैदर अल्वी, सतनाम सिंह, उमेश और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जीएसटी की खामियों को बताते हुए सचिवालय स्थित कार्यालय पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही जीएसटी से जुड़ी कई खामियां उजागर की गई. इस दौरान व्यापारियों ने धारा 129 (1) की खामियां बताते हुए उसमें संशोधन की मांग की. संजय गुप्ता ने कहा कि जीएसटी प्रणाली भारत में अपनी मूल अवधारणा और अपने मूल स्वरूप होती जा रही है. नई प्रणाली में अभी तक 937 संशोधन किए जा चुके हैं. अभी तक जीएसटी से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. धारा 129 (1) (क) में संशोधन किया गया है. जो कि व्यापारियों के हित में नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.