ETV Bharat / state

16 फरवरी को मनाई जाएगी बसंत पंचमी, व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद - बसंत पंचमी

16 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार है. इस त्योहार को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी के मौके पर शादियों के मुहुर्त हैं. शादियों को लेकर कारोबारियों ने बताया कि उन्हें इस त्योहार से काफी उम्मीदें हैं. व्यापारियों की मानें तो धीरे-धीरे कारोबार पटरी पर आ रहा है.

खरीददारी करते ग्राहक.
खरीददारी करते ग्राहक.
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 9:29 AM IST

लखनऊ: कोरोना काल में कई कारोबार चौपट हो गए. नियम और शर्तों के साथ कारोबार को चलाने की अनुमति मिली लेकिन, कुछ खास असर नहीं दिखा. कोविड-19 के चलते कई कारोबार बंद भी हो गए. 16 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार है. इस त्योहार को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी के मौके पर शादियों के मुहुर्त हैं. जानकारों की माने तो बसंत पंचमी, चैत्र शुक्ल, प्रतिपदा, अक्षय तृतीया और विजयदशमी, जिनमें खास लग्न मुहूर्त न होने के बावजूद मंगल कार्य होते हैं. इस बार व्यापारियों को इस त्योहार से काफी उम्मीदें हैं. व्यापारियों की मानें तो धीरे-धीरे कारोबार पटरी पर आ रहा है. ईटीवी भारत ने इसको लेकर व्यापारियों से खास बातचीत की.

जानिए बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त
मान्यताओं के अनुसार ज्ञान की देवी मां सरस्वती शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ब्रह्मा जी के मुख से प्रकट हुई थीं. इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. 16 फरवरी को तड़के 3:36 पर पंचमी तिथि प्रारंभ हो रही है, जो 17 फरवरी को सुबह 5:46 तक रहेगी. बता दें कि बसंत पंचमी की पूजा सूर्योदय के बाद और पूर्वाहन से पहले की जाती है.

जानकारी देते संवाददाता.

बसंत पंचमी की महिमा
टड़ियन मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश तिवारी बताते हैं कि बसंत पंचमी का पर्व अपने में सक्षम पर्व माना गया है जैसे कि नवरात्रि. जैसे नवरात्रि में मांगलिक कार्य होते हैं वैसे ही बसंत पंचमी में भी होते हैं. समाज और सनातन धर्म के लोग इस दिन मांगलिक कार्य कर सकते हैं, यही बसंत पंचमी की महिमा है. जैसे कि उपनक्षत्र होता है अपने में ही 10 दोषों के नक्षत्र को शांत करने में सामर्थ है, वैसे ही इससे सभी दोष दूर हो जाते हैं.

सोने के भाव घटे, कारोबार बढ़ने की उम्मीद
सर्राफा कारोबारी गौरव वर्मा बताते हैं कि सोने का भाव घटा है तो इस बार कारोबार की अच्छी उम्मीद नजर आ रही है. कोरोना काल ने बहुत सारी शादियों को टाल दिया था. कारोबारियों ने कहा कि सोने की खरीदारी की अच्छी उम्मीद जताई जा रही है. पहले वाली सहालग कोरोना काल में बीती थी, अब जो सहालग आएगी उसमें उम्मीद है कि ग्राहक आएंगे. बता दें कि मार्च माह से सहालग की शुरुआत होगी.

धीरे-धीरे शुरू हुई है दुकानदारी
कपड़ा कारोबारी मुकेश शुक्ला बताते हैं कि इस बार कारोबार की अच्छी उम्मीद है. कोरोना के चलते काफी दिक्कतें आई थीं, इस समय दुकानदारी चल रही है. उन्होंने बताया कि अभी 30 से 40 ग्राहक डेली दुकान में आ रहे हैं. ज्यादातर ग्राहक शादियों के चलते खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां कपड़ों में बाजार के रेट को देखते हुए इस दौर में 35% कम दाम पर टैगिंग कर रखी है.

अब मिला सुकून
उर्मिला गेस्ट हाउस के मालिक मनीष मौर्य बताते हैं कि उनके यहां गोद भराई, वरीक्षा, तिलक और शादियों के कार्यक्रम होते हैं, वैसे तो लग्न बनानी पड़ती है लेकिन, बसंत पंचमी ऐसा त्योहार है, जो कि अबूझ मुहुर्त है. कोरोना के बाद अब सुकून और राहत मिली है, लेबर का खर्च निकालने लगा है. उन्होंने बताया कि तीन महीने सहालग है, उम्मीद है अच्छा कारोबार होगा. कोरोना काल में जो बुकिंग कैंसिल हो गई थी उनको इस गर्मी में कर रहे हैं. बुकिंग कराने के पैसे में कुछ खास अंतर नहीं पड़ा है, कोरोना के बाद कई चीजें महंगी हो गई हैं.

लखनऊ: कोरोना काल में कई कारोबार चौपट हो गए. नियम और शर्तों के साथ कारोबार को चलाने की अनुमति मिली लेकिन, कुछ खास असर नहीं दिखा. कोविड-19 के चलते कई कारोबार बंद भी हो गए. 16 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार है. इस त्योहार को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. इस बार बसंत पंचमी के मौके पर शादियों के मुहुर्त हैं. जानकारों की माने तो बसंत पंचमी, चैत्र शुक्ल, प्रतिपदा, अक्षय तृतीया और विजयदशमी, जिनमें खास लग्न मुहूर्त न होने के बावजूद मंगल कार्य होते हैं. इस बार व्यापारियों को इस त्योहार से काफी उम्मीदें हैं. व्यापारियों की मानें तो धीरे-धीरे कारोबार पटरी पर आ रहा है. ईटीवी भारत ने इसको लेकर व्यापारियों से खास बातचीत की.

जानिए बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त
मान्यताओं के अनुसार ज्ञान की देवी मां सरस्वती शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ब्रह्मा जी के मुख से प्रकट हुई थीं. इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. 16 फरवरी को तड़के 3:36 पर पंचमी तिथि प्रारंभ हो रही है, जो 17 फरवरी को सुबह 5:46 तक रहेगी. बता दें कि बसंत पंचमी की पूजा सूर्योदय के बाद और पूर्वाहन से पहले की जाती है.

जानकारी देते संवाददाता.

बसंत पंचमी की महिमा
टड़ियन मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश तिवारी बताते हैं कि बसंत पंचमी का पर्व अपने में सक्षम पर्व माना गया है जैसे कि नवरात्रि. जैसे नवरात्रि में मांगलिक कार्य होते हैं वैसे ही बसंत पंचमी में भी होते हैं. समाज और सनातन धर्म के लोग इस दिन मांगलिक कार्य कर सकते हैं, यही बसंत पंचमी की महिमा है. जैसे कि उपनक्षत्र होता है अपने में ही 10 दोषों के नक्षत्र को शांत करने में सामर्थ है, वैसे ही इससे सभी दोष दूर हो जाते हैं.

सोने के भाव घटे, कारोबार बढ़ने की उम्मीद
सर्राफा कारोबारी गौरव वर्मा बताते हैं कि सोने का भाव घटा है तो इस बार कारोबार की अच्छी उम्मीद नजर आ रही है. कोरोना काल ने बहुत सारी शादियों को टाल दिया था. कारोबारियों ने कहा कि सोने की खरीदारी की अच्छी उम्मीद जताई जा रही है. पहले वाली सहालग कोरोना काल में बीती थी, अब जो सहालग आएगी उसमें उम्मीद है कि ग्राहक आएंगे. बता दें कि मार्च माह से सहालग की शुरुआत होगी.

धीरे-धीरे शुरू हुई है दुकानदारी
कपड़ा कारोबारी मुकेश शुक्ला बताते हैं कि इस बार कारोबार की अच्छी उम्मीद है. कोरोना के चलते काफी दिक्कतें आई थीं, इस समय दुकानदारी चल रही है. उन्होंने बताया कि अभी 30 से 40 ग्राहक डेली दुकान में आ रहे हैं. ज्यादातर ग्राहक शादियों के चलते खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहां कपड़ों में बाजार के रेट को देखते हुए इस दौर में 35% कम दाम पर टैगिंग कर रखी है.

अब मिला सुकून
उर्मिला गेस्ट हाउस के मालिक मनीष मौर्य बताते हैं कि उनके यहां गोद भराई, वरीक्षा, तिलक और शादियों के कार्यक्रम होते हैं, वैसे तो लग्न बनानी पड़ती है लेकिन, बसंत पंचमी ऐसा त्योहार है, जो कि अबूझ मुहुर्त है. कोरोना के बाद अब सुकून और राहत मिली है, लेबर का खर्च निकालने लगा है. उन्होंने बताया कि तीन महीने सहालग है, उम्मीद है अच्छा कारोबार होगा. कोरोना काल में जो बुकिंग कैंसिल हो गई थी उनको इस गर्मी में कर रहे हैं. बुकिंग कराने के पैसे में कुछ खास अंतर नहीं पड़ा है, कोरोना के बाद कई चीजें महंगी हो गई हैं.

Last Updated : Feb 9, 2021, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.