ETV Bharat / state

कागजों में धोखाधड़ी कर बेंच दी व्यापारी की जमीन, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज - इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे

राजधानी के मोहनलालगंज में रियल एस्टेट कम्पनी के डायरेक्टर (director of real estate company) ने अपने लोगों के साथ मिलकर कागजातों मे हेरफेर कर व्यापारी की जमीन बेच डाली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:36 AM IST

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में रियल एस्टेट कम्पनी के डायरेक्टर (director of real estate company) ने अपने लोगों के साथ मिलकर कागजातों मे हेरफेर कर व्यापारी की जमीन बेच डाली. व्यापारी की अर्जी पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टर समेत पांच लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है.


लखनऊ के कृष्णानगर निवासी विजय कान्त तिवारी की मोहनलालगंज के खुजौली में जमीन है. आरोप है कि जमीन का कारोबार करने वाली कंपनी के निदेशक रविन्द्र सिंह सलूजा ने अपने साथी शाहिद आलम व मोहम्मद इमरान अंसारी के साथ मिलकर जमीन का कागजातों मे हेराफेरी कर व्यापारी की जमीन को खलीकुल्लाह को बेच दिया. मामले की जानकारी होने पर जब व्यापारी ने कंपनी के निदेशक से विरोध जताया तो आरोपी व्यापारी को धमका रहे थे. पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत प्रार्थना पत्र के जरिए 25 अप्रैल 2022 को डीसीपी साउथ कार्यालय में देकर मामले से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने 156/3 के तहत मामला न्यायालय में दाखिल किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे (Inspector Mohanlalganj Kuldeep Dubey) के मुताबिक, मामला एक साल पुराना है. मामले की जांच की जा रही थी, लेकिन वादी कोर्ट में चले गए. कोर्ट के आदेश से मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर से महाराजगंज जेल भेजा गया

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज में रियल एस्टेट कम्पनी के डायरेक्टर (director of real estate company) ने अपने लोगों के साथ मिलकर कागजातों मे हेरफेर कर व्यापारी की जमीन बेच डाली. व्यापारी की अर्जी पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टर समेत पांच लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है.


लखनऊ के कृष्णानगर निवासी विजय कान्त तिवारी की मोहनलालगंज के खुजौली में जमीन है. आरोप है कि जमीन का कारोबार करने वाली कंपनी के निदेशक रविन्द्र सिंह सलूजा ने अपने साथी शाहिद आलम व मोहम्मद इमरान अंसारी के साथ मिलकर जमीन का कागजातों मे हेराफेरी कर व्यापारी की जमीन को खलीकुल्लाह को बेच दिया. मामले की जानकारी होने पर जब व्यापारी ने कंपनी के निदेशक से विरोध जताया तो आरोपी व्यापारी को धमका रहे थे. पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत प्रार्थना पत्र के जरिए 25 अप्रैल 2022 को डीसीपी साउथ कार्यालय में देकर मामले से अवगत कराया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने 156/3 के तहत मामला न्यायालय में दाखिल किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे (Inspector Mohanlalganj Kuldeep Dubey) के मुताबिक, मामला एक साल पुराना है. मामले की जांच की जा रही थी, लेकिन वादी कोर्ट में चले गए. कोर्ट के आदेश से मामला दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर से महाराजगंज जेल भेजा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.