लखनऊ : प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से जहां निवेश लाने की तैयारी हो रही है. वहीं पर्यटन विभाग निवेश के साथ ही पौराणिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्रों के विकास एवं सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दे रहा है. पर्यटन विभाग ने प्रदेश में मौजूद महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों जैसे बड़े मंदिरों, स्मारक व नेशनल पार्क को को जोड़ने के लिए बेहतर रोड व्यवस्था करने के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है. पर्यटन विभाग पीडब्ल्यूडी को भेजो प्रस्ताव में कहा है कि उनके द्वारा चिन्हित किए गए पर्यटन स्थलों, जहां अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पर्यटक अधिक आते हैं, वहां ऑल वेदर रोड का निर्माण किया जाए. इससे वहां पर आने-जाने की बेहतर कनेक्टिविटी हर समय उपलब्ध हो.
पीडब्ल्यूडी को भेजा गया है प्रस्ताव : पर्यटन विभाग की ओर से पीडब्ल्यूडी को अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, नैमिषारण्य, विंध्याचल, चित्रकूट, मथुरा, वृंदावन, श्रावस्ती, कुशीनगर, सारनाथ व संकिसा जैसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों की कनेक्टिविटी सभी नेशनल हाईवे से जुड़ने के साथ ही पर्यटक स्थलों पर जाने वाले लोगों को बेहतर करने के लिए कहा है. पर्यटन विभाग ने अपने पत्र में पीडब्ल्यूडी से कहा है कि इन पर्यटन स्थलों पर पहुंचने के लिए जो मौजूदा रोड है. उनकी स्थिति को बेहतर किया जाए पत्र में आग्रह किया गया है. पत्र में कहा है इन पर्यटन स्थलों में जितने भी घूमने वाली जगह है. उनको आपस में कनेक्ट करने वाली रोड बेहतर किया जाए. जैसे जो रोड डबल लेन उसे फोर लेन, सिंगल लेन की रोड को डबल लेन में बदला जाए. साथ ही रोड का निर्माण नार्मल रोड की तरह न कराकर इसे आल वेदर रोड के मानकों के अनुसार बनाया जाए. जिससे इन पर्यटन स्थलों पर देसी व विदेशी पर्यटकों के आने जाने में सुविधा हो सके.
पर्यटन विभाग में 2022 की पर्यटन नीति के अंतर्गत चयनित किए गए 12 परिपथों जैसे, रामायण परिपथ, बौद्ध परिपथ, ब्रज परिपथ, बुंदेलखंड परिपथ, सूफी परिपथ, जैन परिपथ व शक्तिपीठ सर्किट जैसे स्थानों को जाने वाली सड़कों का चौड़ीकरण करने के साथ ही इन्हें ऑल वेदर रोड में तब्दील कर इसके आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है. इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग ने सबसे पहले इन जगहों के रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए पीडब्ल्यूडी से सड़कों के हालात ठीक करने का प्रस्ताव भेजा. प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि बीते कुछ सालों में प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण प्रदेश के पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण व उनके बेहतर कनेक्टिविटी है. उन्होंने कहा कि हम इसी कड़ी में इन सभी पर्यटक स्थलों को न केवल रोड से बल्कि हवाई जहाज व पानी के रास्ते जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : good luck : नहाते ही लड़की हो गई मालामाल, बॉडी के साथ किस्मत भी चमक गई