लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी को शुक्रवार को राजधानी के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार राय ने सम्मानित किया. विश्वविद्यालय के पर्यटन संकाय की तरफ से डॉ. नीलकंठ तिवारी को पर्यटन राजदूत सम्मान से सम्मानित किया गया.
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक कुमार राय ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में आज निरंतर पर्यटन गतिविधियां एवं पर्यटन स्थलों के विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व कार्य निश्चित रूप से सराहनीय हैं. इससे प्रदेश में विगत वर्ष पर्यटकों का रिकॉर्ड आवागमन हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटकों के आने से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश के राजस्व में भी वृद्धि हो रही है.