ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग अपने पर्यटक आवासों को पीपीपी मॉडल पर करेगा विकसित, चार कंपनियों के बीच MOU

राजधानी में गुरुवार को पर्यटन विभाग और चारों कंपनियों के बीच (tourist accommodation houses on PPP model) में एक अनुबंध भी हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान एक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद रहे.

a
a
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 7:50 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अपनी संस्कृतिक धरोहरों, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. इन सभी पर्यटक स्थलों पर भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों और सैलानियों के लिए पर्यटन विभाग ने पर्यटक आवास गृह कई जगहों पर बना रखे हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में ऐसे ही कर पर्यटक आवास गृह को पीपीपी मोड पर संचालित करने और उनके रख-रखाव के लिए चार निजी कंपनियों को सौंपा गया. इसके लिए पर्यटन विभाग और चारों कंपनियों के बीच में एक अनुबंध भी हस्ताक्षर किए गए. जिसके आधार पर इन सभी पर्यटक आवास गृहों के विकसित करने और इनके संचालन के लिए निजी निवेशकों को लीज पर दिया गया.

चार कंपनियों के बीच MOU
चार कंपनियों के बीच MOU
चार कंपनियों के बीच MOU
चार कंपनियों के बीच MOU

पीपीपी मोड पर विकसित करने का निर्णय : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश सरकार ने बंद और घाटे में चल रहे और असंचालित पर्यटक आवास गृहों को जन उपयोगी बनाने एवं पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए इन्हें विकसित करने तथा प्रदेश में निजी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी) मोड पर विकसित करने और संचालित करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में सीतापुर जनपद में स्थित राही पर्यटक आवास गृह नीमसार को मॉडर्न लैमिनेटर लिमिटेड, महाराजगंज में स्थित राही पर्यटक आवास गृह सोनौली को होटल पवन पैलेस प्राइवेट लिमिटेड, बांदा जिले में स्थित राही पर्यटक आवास गृह कालिंजर को कैरेबियन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड और मथुरा जिले में स्थित राही पर्यटक आवास गृह राधा कुंड को इनेरसेल एलोय एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड को यह सभी आवासीय ग्रह पीपीपी मोड पर विकसित करने और इनका रखरखाव करने के साथ ही सस्ते दरों पर संचालित करने के लिए लीज पर दिया गया है.'

चार कंपनियों के बीच MOU
चार कंपनियों के बीच MOU

प्रदेश के राजस्व में होगी वृद्धि : पर्यटन मंत्री ने बताया कि 'निवेशकों द्वारा इन इकाइयों का निर्माण एवं संचालन होने से इन स्थलों पर पर्यटकों को विश्व स्तर की सुविधा मिलेगी. जिससे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी. इसको देखते हुए प्रदेश में स्थित पर्यटन विभाग के आवास गृहों को लीज पर दिया गया है. इन इकाइयों का संरक्षण एवं कायाकल्प किए जाने का मुख्य उद्देश्य निजी क्षेत्र के लिए पूंजी निवेश के द्वार खोलना है. इससे न केवल प्रदेश में निजी पूंजी निवेश को आकर्षित किया जा सकेगा, बल्कि रोजगार सृजन, पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ सरकार की राजस्व को भी बढ़ाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इन पर्यटक आवास गृहों को विभाग द्वारा अनुमोदित बिजनेस प्लान के अनुरूप होटल, माइस एक्टिविटी सेंटर, रिजॉर्ट, म्यूजियम, रेस्टोरेंट, बैंक्विट हॉल, वेडिंग, टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, होम स्टे, थीम पार्क, वैलनेस सेंटर और दूसरे टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी यूनिट के रूप में प्रयोग किया जाए सकेगा.'

यह भी पढ़ें : राम मंदिर की स्थापना के बाद 10 करोड़ पर्यटक अयोध्या पहुंचने की उम्मीद, सुविधाओं को बेहतर करने में जुटा पर्यटन विभाग

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनेंगे 6 प्रवेश द्वार: 60 करोड़ खर्च होंगे, पर्यटकों को एक जगह मिलेंगी सभी सुविधाएं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अपनी संस्कृतिक धरोहरों, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. इन सभी पर्यटक स्थलों पर भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों और सैलानियों के लिए पर्यटन विभाग ने पर्यटक आवास गृह कई जगहों पर बना रखे हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में ऐसे ही कर पर्यटक आवास गृह को पीपीपी मोड पर संचालित करने और उनके रख-रखाव के लिए चार निजी कंपनियों को सौंपा गया. इसके लिए पर्यटन विभाग और चारों कंपनियों के बीच में एक अनुबंध भी हस्ताक्षर किए गए. जिसके आधार पर इन सभी पर्यटक आवास गृहों के विकसित करने और इनके संचालन के लिए निजी निवेशकों को लीज पर दिया गया.

चार कंपनियों के बीच MOU
चार कंपनियों के बीच MOU
चार कंपनियों के बीच MOU
चार कंपनियों के बीच MOU

पीपीपी मोड पर विकसित करने का निर्णय : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश सरकार ने बंद और घाटे में चल रहे और असंचालित पर्यटक आवास गृहों को जन उपयोगी बनाने एवं पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए इन्हें विकसित करने तथा प्रदेश में निजी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी) मोड पर विकसित करने और संचालित करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में सीतापुर जनपद में स्थित राही पर्यटक आवास गृह नीमसार को मॉडर्न लैमिनेटर लिमिटेड, महाराजगंज में स्थित राही पर्यटक आवास गृह सोनौली को होटल पवन पैलेस प्राइवेट लिमिटेड, बांदा जिले में स्थित राही पर्यटक आवास गृह कालिंजर को कैरेबियन ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड और मथुरा जिले में स्थित राही पर्यटक आवास गृह राधा कुंड को इनेरसेल एलोय एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड को यह सभी आवासीय ग्रह पीपीपी मोड पर विकसित करने और इनका रखरखाव करने के साथ ही सस्ते दरों पर संचालित करने के लिए लीज पर दिया गया है.'

चार कंपनियों के बीच MOU
चार कंपनियों के बीच MOU

प्रदेश के राजस्व में होगी वृद्धि : पर्यटन मंत्री ने बताया कि 'निवेशकों द्वारा इन इकाइयों का निर्माण एवं संचालन होने से इन स्थलों पर पर्यटकों को विश्व स्तर की सुविधा मिलेगी. जिससे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी. इसको देखते हुए प्रदेश में स्थित पर्यटन विभाग के आवास गृहों को लीज पर दिया गया है. इन इकाइयों का संरक्षण एवं कायाकल्प किए जाने का मुख्य उद्देश्य निजी क्षेत्र के लिए पूंजी निवेश के द्वार खोलना है. इससे न केवल प्रदेश में निजी पूंजी निवेश को आकर्षित किया जा सकेगा, बल्कि रोजगार सृजन, पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ सरकार की राजस्व को भी बढ़ाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इन पर्यटक आवास गृहों को विभाग द्वारा अनुमोदित बिजनेस प्लान के अनुरूप होटल, माइस एक्टिविटी सेंटर, रिजॉर्ट, म्यूजियम, रेस्टोरेंट, बैंक्विट हॉल, वेडिंग, टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, होम स्टे, थीम पार्क, वैलनेस सेंटर और दूसरे टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी यूनिट के रूप में प्रयोग किया जाए सकेगा.'

यह भी पढ़ें : राम मंदिर की स्थापना के बाद 10 करोड़ पर्यटक अयोध्या पहुंचने की उम्मीद, सुविधाओं को बेहतर करने में जुटा पर्यटन विभाग

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बनेंगे 6 प्रवेश द्वार: 60 करोड़ खर्च होंगे, पर्यटकों को एक जगह मिलेंगी सभी सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.