ETV Bharat / state

आधुनिक बस अड्डे के लिए पर्यटन और परिवहन विभाग ने साइन किया एमओयू - उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग

यूपी के लखनऊ में पर्यटन को लेकर पर्यटन विभाग और परिवहन विभाग ने एमओयू साइन किया है, जिससे आधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा.

पर्यटन और परिवहन विभाग ने साइन किया एमओयू
पर्यटन और परिवहन विभाग ने साइन किया एमओयू
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:10 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व परिवहन विभाग ने एक एमओयू साइन किया है. जिससे आधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा और इससे देश और प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों को काफी लाभ भी मिलेगा.

अयोध्या में अच्छी तरह से विकसित होगा बस स्टैंड.

सात करोड़ 40 लाख से बनेगा आधुनिक बस स्टेशन
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यह बस स्टेशन लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. इसका निर्माण सात करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से किया गया है. इस बस स्टेशन का निर्माण पर्यटन विभाग ने किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बस स्टैंड को अच्छी तरीके से विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के साथ एमओयू साइन किया है. इस एमओयू से निश्चित रूप से दोनों विभागों को फायदा मिलेगा.

10 एकड़ भूमि देगा पर्यटन विभाग
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि अयोध्या में पर्यटन को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग परिवहन विभाग को 10 एकड़ भूमि और देने जा रहा है. यहां पर पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक बस स्टैंड की स्थापना की जाएगी. इस बस स्टैंड की स्थापना आगे आने वाले वर्षों की संभावना को देखते हुए विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही संस्कृत विभाग के कई म्यूजियम सभागार और ऑडिटोरियम भी विकसित किए जाएंगे. इस बस स्टैंड से नया घाट रामकथा संग्रहालय बहुत नजदीक है. इसलिए पर्यटन विभाग को भी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः नवनिर्मित अयोध्या धाम बस टर्मिनल का होगा विस्तार

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व परिवहन विभाग ने एक एमओयू साइन किया है. जिससे आधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा और इससे देश और प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों को काफी लाभ भी मिलेगा.

अयोध्या में अच्छी तरह से विकसित होगा बस स्टैंड.

सात करोड़ 40 लाख से बनेगा आधुनिक बस स्टेशन
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यह बस स्टेशन लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. इसका निर्माण सात करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से किया गया है. इस बस स्टेशन का निर्माण पर्यटन विभाग ने किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में बस स्टैंड को अच्छी तरीके से विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के साथ एमओयू साइन किया है. इस एमओयू से निश्चित रूप से दोनों विभागों को फायदा मिलेगा.

10 एकड़ भूमि देगा पर्यटन विभाग
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि अयोध्या में पर्यटन को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग परिवहन विभाग को 10 एकड़ भूमि और देने जा रहा है. यहां पर पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक बस स्टैंड की स्थापना की जाएगी. इस बस स्टैंड की स्थापना आगे आने वाले वर्षों की संभावना को देखते हुए विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही संस्कृत विभाग के कई म्यूजियम सभागार और ऑडिटोरियम भी विकसित किए जाएंगे. इस बस स्टैंड से नया घाट रामकथा संग्रहालय बहुत नजदीक है. इसलिए पर्यटन विभाग को भी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः नवनिर्मित अयोध्या धाम बस टर्मिनल का होगा विस्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.