लखनऊः सीएमओ संजय भटनागर ने लखनऊ के ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. ईटीवी भारत से बातचीत में सीएमओ ने कहा कि 1 दिसंबर से विशेष टॉरगेटेड कोविड-19 की टेस्टिंग की जायेगी.
कोविड-19 को लेकर सतर्क सीएमओ
सीएमओ ने ब्लॉक स्तर के सीएचसी और पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. सीएमओ भटनागर ने कहा कि देशभर के अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में खास तरह की व्यवस्था की जा रही है. सीएमओ ने कहा कि 1 दिसंबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत शादी बारात में लगने वाले डीजे और बैंड के साथ बैंक्विट हॉल के कर्मचारियों की भी टॉरगेट टेस्टिंग की जाएगी. सीएमओ ने कहा कि कोरोना से लोग काफी समय से परेशान चल रहे हैं. इसके बचाव के लिए डोर-टू-डोर कैंपेनिंग का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है.