ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6352, अब तक 165 की मौत

author img

By

Published : May 25, 2020, 12:08 AM IST

Updated : May 25, 2020, 5:26 PM IST

यूपी में कोरोना के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 273 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 6352 पहुंच गया. वहीं अभी तक प्रदेश में कोरोना से 165 लोगों की मौत हो चुकी है और 3581 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

up corona update
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या.

लखनऊः प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 273 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 2606 हैं. वहीं अब तक 3581 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक उत्तर प्रदेश में 165 लोगों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश भर में आइसोलेशन वार्ड में 2711 लोगों का उपचार चल रहा है.

(रविवार देर रात का आंकड़ा)

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले
आगरा से 6, मेरठ से 15, गौतम बुद्ध नगर से 17, कानपुर नगर से 1, लखनऊ से 2, गाजियाबाद से 7, सहारनपुर से 3, फिरोजाबाद से 1, मुरादाबाद से 2, वाराणसी से 13, रामपुर से 12, अलीगढ़ से 5, जौनपुर से 3, बस्ती से 5, बुलंदशहर से 2, हापुड़ से 8, सिद्धार्थ नगर से 1, बिजनौर से 6, बहराइच से 2, प्रयागराज से 2, संभल से 5, मथुरा से 1, लखीमपुर खीरी से 12, अमरोहा से 13, देवरिया से 15, गोंडा से 11, बरेली से 8, मुजफ्फरनगर से 6, कौशांबी, जालौन और अमेठी से एक-एक मरीज, आजमगढ़ से 9, गोरखपुर से 2, शामली, इटावा और महाराजगंज से एक-एक मरीज, फतेहपुर से 5, हरदोई से 5, अंबेडकर नगर से 2, बलरामपुर से 2, कन्नौज से 6, बदायूं, झांसी, मिर्जापुर और फर्रुखाबाद से एक-एक मरीज, भदोही से 9, बागपत से 2, उन्नाव से 4, चंदौली, शाहजहांपुर, मऊ, कानपुर देहात और कुशीनगर से एक-एक मरीज, कासगंज से 2, महोबा से 5 और सोनभद्र से 2 नए मरीज शामिल हैं.

जिलेवार कोरोना के कुल संक्रमित
आगरा 850, मेरठ 377, गौतम बुध नगर 351, कानपुर नगर 328, लखनऊ 327, गाजियाबाद 232, सहारनपुर 230, फिरोजाबाद 209, मुरादाबाद 183, वाराणसी 149, रामपुर 148, बाराबंकी 133, अलीगढ़ 126, जौनपुर 126, बस्ती 124, बुलंदशहर 106, हापुड़ 99, सिद्धार्थनगर 78, गाजीपुर 77, बिजनौर 76, बहराइच 70, प्रयागराज 69, संभल 66, रायबरेली 62, मथुरा 61, लखीमपुर खीरी 60, सुलतानपुर 59, प्रतापगढ़ 59, संतकबीरनगर 59, अयोध्या 57, अमरोहा 56, देवरिया 53, गोंडा 50, बरेली 47, मुजफ्फरनगर 46, कौशांबी 54, अमेठी 41, पीलीभीत 41, आजमगढ़ 40, गोरखपुर 40, शामली 40, सीतापुर 39, इटावा 38, फतेहपुर 38, हरदोई 38, महाराजगंज 38, अंबेडकरनगर 37, बलरामपुर 36, कन्नौज 36, बदायूं 35, झांसी 32, मिर्जापुर 31, बागपत 29, उन्नाव 26, फर्रुखाबाद 25, मैनपुरी 25, बांदा 23, भदोही 23, औरैया 22, हाथरस 22, चित्रकूट 20, शाहजहांपुर 18, चंदौली 18, बलिया 15, कासगंज 15, मऊ 15, एटा 13, कानपुर देहात 10, कुशीनगर 9, महोबा 9, सोनभद्र 5, हमीरपुर 4 और ललितपुर से 1 मरीज शामिल हैं.

प्रदेशभर से 3538 मरीज हो चुके ठीक
आगरा से 725, मेरठ से 247, गौतम बुद्ध नगर से 332, कानपुर नगर से 300, लखनऊ से 264, गाजियाबाद से 172, सहारनपुर से 197, फिरोजाबाद से 188, मुरादाबाद से 139, वाराणसी से 77, रामपुर से 27, बाराबंकी से 4, अलीगढ़ से 59, जौनपुर से 14, बस्ती से 28, बुलंदशहर से 71, हापुड़ से 58, सिद्धार्थ नगर से 19, गाजीपुर से आठ, बिजनौर से 44, बहराइच से 26, प्रयागराज से 24, संभल से 29, रायबरेली से 47, मथुरा से 43, लखीमपुर खीरी से 15, सुल्तानपुर से 5, प्रतापगढ़ से 14, संत कबीर नगर से 28, अयोध्या से 1, अमरोहा से 31, देवरिया से 8, गोंडा से 22, बरेली से 10, मुजफ्फरनगर से 24, कौशांबी से पांच, जालौन से 35, अमेठी से 5, पीलीभीत से 4, आजमगढ़ से 9, गोरखपुर से 6, शामली से 29, सीतापुर से 19, इटावा से 2, फतेहपुर से 8, हरदोई से 2, महाराजगंज से 11, अंबेडकर, नगर से एक, बलरामपुर से दो, कन्नौज से 14, बदायूं से 17, झांसी से 24, मिर्जापुर से तीन, बागपत से 24, श्रावस्ती से 10, उन्नाव से चार, फर्रुखाबाद से सात, मैनपुरी से 9, बांदा से 21, भदोही से 3, औरैया से 14, हाथरस से 20, चित्रकूट से 8, शाहजहांपुर से एक, कासगंज से तीन, मऊ से एक, एटा से 9, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा और हमीरपुर से 2-2 मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोेना से 161 लोगों की हो चुकी है मृत्यु
आगरा से 35, मेरठ से 20, गौतमबुद्ध नगर से 5, कानपुर नगर से 11, लखनऊ से 2, गाजियाबाद से 2, फिरोजाबाद से 8, मुरादाबाद से 11, वाराणसी से 4, अलीगढ़ से 12, जौनपुर से 2, बस्ती से 3, बुलंदशहर से 2, हापुड़ से 1, बिजनौर से 2, प्रयागराज से 3, रायबरेली से 1, मथुरा से 4, प्रतापगढ़ से 2, संत कबीर नगर से 4, अयोध्या से 3, अमरोहा से 1, बरेली से 1, जालौन से 2, आजमगढ़ से 2, गोरखपुर से 3, महाराजगंज से 1, अंबेडकरनगर से 1, झांसी से 4, श्रावस्ती से 1, उन्नाव से 1, मैनपुरी से 2, चित्रकूट से 1, एटा से 3, कानपुर देहात से 1, महोबा से 1 और ललितपुर से 1 मरीज शामिल हैं.

लखनऊः प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 273 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 2606 हैं. वहीं अब तक 3581 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक उत्तर प्रदेश में 165 लोगों की मौत हुई है. साथ ही प्रदेश भर में आइसोलेशन वार्ड में 2711 लोगों का उपचार चल रहा है.

(रविवार देर रात का आंकड़ा)

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले
आगरा से 6, मेरठ से 15, गौतम बुद्ध नगर से 17, कानपुर नगर से 1, लखनऊ से 2, गाजियाबाद से 7, सहारनपुर से 3, फिरोजाबाद से 1, मुरादाबाद से 2, वाराणसी से 13, रामपुर से 12, अलीगढ़ से 5, जौनपुर से 3, बस्ती से 5, बुलंदशहर से 2, हापुड़ से 8, सिद्धार्थ नगर से 1, बिजनौर से 6, बहराइच से 2, प्रयागराज से 2, संभल से 5, मथुरा से 1, लखीमपुर खीरी से 12, अमरोहा से 13, देवरिया से 15, गोंडा से 11, बरेली से 8, मुजफ्फरनगर से 6, कौशांबी, जालौन और अमेठी से एक-एक मरीज, आजमगढ़ से 9, गोरखपुर से 2, शामली, इटावा और महाराजगंज से एक-एक मरीज, फतेहपुर से 5, हरदोई से 5, अंबेडकर नगर से 2, बलरामपुर से 2, कन्नौज से 6, बदायूं, झांसी, मिर्जापुर और फर्रुखाबाद से एक-एक मरीज, भदोही से 9, बागपत से 2, उन्नाव से 4, चंदौली, शाहजहांपुर, मऊ, कानपुर देहात और कुशीनगर से एक-एक मरीज, कासगंज से 2, महोबा से 5 और सोनभद्र से 2 नए मरीज शामिल हैं.

जिलेवार कोरोना के कुल संक्रमित
आगरा 850, मेरठ 377, गौतम बुध नगर 351, कानपुर नगर 328, लखनऊ 327, गाजियाबाद 232, सहारनपुर 230, फिरोजाबाद 209, मुरादाबाद 183, वाराणसी 149, रामपुर 148, बाराबंकी 133, अलीगढ़ 126, जौनपुर 126, बस्ती 124, बुलंदशहर 106, हापुड़ 99, सिद्धार्थनगर 78, गाजीपुर 77, बिजनौर 76, बहराइच 70, प्रयागराज 69, संभल 66, रायबरेली 62, मथुरा 61, लखीमपुर खीरी 60, सुलतानपुर 59, प्रतापगढ़ 59, संतकबीरनगर 59, अयोध्या 57, अमरोहा 56, देवरिया 53, गोंडा 50, बरेली 47, मुजफ्फरनगर 46, कौशांबी 54, अमेठी 41, पीलीभीत 41, आजमगढ़ 40, गोरखपुर 40, शामली 40, सीतापुर 39, इटावा 38, फतेहपुर 38, हरदोई 38, महाराजगंज 38, अंबेडकरनगर 37, बलरामपुर 36, कन्नौज 36, बदायूं 35, झांसी 32, मिर्जापुर 31, बागपत 29, उन्नाव 26, फर्रुखाबाद 25, मैनपुरी 25, बांदा 23, भदोही 23, औरैया 22, हाथरस 22, चित्रकूट 20, शाहजहांपुर 18, चंदौली 18, बलिया 15, कासगंज 15, मऊ 15, एटा 13, कानपुर देहात 10, कुशीनगर 9, महोबा 9, सोनभद्र 5, हमीरपुर 4 और ललितपुर से 1 मरीज शामिल हैं.

प्रदेशभर से 3538 मरीज हो चुके ठीक
आगरा से 725, मेरठ से 247, गौतम बुद्ध नगर से 332, कानपुर नगर से 300, लखनऊ से 264, गाजियाबाद से 172, सहारनपुर से 197, फिरोजाबाद से 188, मुरादाबाद से 139, वाराणसी से 77, रामपुर से 27, बाराबंकी से 4, अलीगढ़ से 59, जौनपुर से 14, बस्ती से 28, बुलंदशहर से 71, हापुड़ से 58, सिद्धार्थ नगर से 19, गाजीपुर से आठ, बिजनौर से 44, बहराइच से 26, प्रयागराज से 24, संभल से 29, रायबरेली से 47, मथुरा से 43, लखीमपुर खीरी से 15, सुल्तानपुर से 5, प्रतापगढ़ से 14, संत कबीर नगर से 28, अयोध्या से 1, अमरोहा से 31, देवरिया से 8, गोंडा से 22, बरेली से 10, मुजफ्फरनगर से 24, कौशांबी से पांच, जालौन से 35, अमेठी से 5, पीलीभीत से 4, आजमगढ़ से 9, गोरखपुर से 6, शामली से 29, सीतापुर से 19, इटावा से 2, फतेहपुर से 8, हरदोई से 2, महाराजगंज से 11, अंबेडकर, नगर से एक, बलरामपुर से दो, कन्नौज से 14, बदायूं से 17, झांसी से 24, मिर्जापुर से तीन, बागपत से 24, श्रावस्ती से 10, उन्नाव से चार, फर्रुखाबाद से सात, मैनपुरी से 9, बांदा से 21, भदोही से 3, औरैया से 14, हाथरस से 20, चित्रकूट से 8, शाहजहांपुर से एक, कासगंज से तीन, मऊ से एक, एटा से 9, कानपुर देहात, कुशीनगर, महोबा और हमीरपुर से 2-2 मरीज ठीक हुए हैं.

कोरोेना से 161 लोगों की हो चुकी है मृत्यु
आगरा से 35, मेरठ से 20, गौतमबुद्ध नगर से 5, कानपुर नगर से 11, लखनऊ से 2, गाजियाबाद से 2, फिरोजाबाद से 8, मुरादाबाद से 11, वाराणसी से 4, अलीगढ़ से 12, जौनपुर से 2, बस्ती से 3, बुलंदशहर से 2, हापुड़ से 1, बिजनौर से 2, प्रयागराज से 3, रायबरेली से 1, मथुरा से 4, प्रतापगढ़ से 2, संत कबीर नगर से 4, अयोध्या से 3, अमरोहा से 1, बरेली से 1, जालौन से 2, आजमगढ़ से 2, गोरखपुर से 3, महाराजगंज से 1, अंबेडकरनगर से 1, झांसी से 4, श्रावस्ती से 1, उन्नाव से 1, मैनपुरी से 2, चित्रकूट से 1, एटा से 3, कानपुर देहात से 1, महोबा से 1 और ललितपुर से 1 मरीज शामिल हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.