ETV Bharat / state

TOP 10@10AM : यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ चौथे बस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. वहीं देश की राजधानी दिल्ली स्थित शाहबाद डेयरी इलाके की झुग्गियों में भीषण आग गई. इसके देश के तीन अलग राज्यों गुजरात, हिमाचल और असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं.

uttar pradesh news
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:20 AM IST

  • सीएम योगी आज लखनऊ वासियों को देंगे अवध बस स्टेशन की सौगात

आखिरकार दो साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को शहरवासियों को राजधानी के चौथे बस स्टेशन के रूप में अवध बस स्टेशन की सौगात मिल जाएगी. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने आवास से इस नए बस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ बस को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद इस बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

  • 16 जुलाई : भारत में विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता

समाज सुधार आंदोलनों के दौर में करीब 160 साल पहले हुई एक महत्वपूर्ण घटना ने 16 जुलाई को भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया. 16 जुलाई, 1856 को समाज सुधारकों के महती प्रयास के बाद देश में ऊंची जाति की विधवाओं को पुनर्विवाह करने की अनुमति मिली. इससे पहले हिन्दुओं में ऊंची जाति की विधवाएं दोबारा विवाह नहीं कर सकती थीं.

  • पीछे हटने को तैयार नहीं चीन, भारत ने प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा

सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तकरीबन 15 घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद भारत ने चीनी सेना को स्पष्ट संदेश दिया है. भारत ने कहा कि चीन को यथास्थिति कायम करनी होगी और उसे सीमा प्रबंधन के हर सहमत प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि चीन फिंगर क्षेत्र से पूरी तरह बाहर निकलने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई है.

  • हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश हुए स्थायी, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से मिली मंजूरी

उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट में पदस्थ अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद हिमाचल प्रदेश, कोलकाता, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.

  • उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मरीज मिले, 29 मौतें

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी किए गए हैं. जारी सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 1,685 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 41,383 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

  • सेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला

रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मद्देनजर सेना के तीनों अंगों को 300 करोड़ रुपये तक की पूंजीगत खरीद का विशेष अधिकार प्रदान कर दिया, जिससे कि उभरती आपात अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.

  • अलीगढ़: एएमयू की गैर मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनाने की मिली धमकी

देश का जाना-माना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है. एएमयू की गैर मुस्लिम छात्रा ने सिविल लाइंस थाने में सोशल साइट पर हिजाब पहनाने की मिली धमकी की शिकायत दर्ज कराई है.

  • पिछले 24 घंटे में 30 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, लगभग 600 मौतें

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 30 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,70,169 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 24,929 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं लगभग 600 मौतें भी शामिल हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

  • गुजरात, हिमाचल और असम में लगे भूकंप के हल्के झटके

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच लगातार धरती पर भूंकप (Earthquake) के झटके महसूस किए जा रहे हैं. आज सुबह-सुबह गुजरात असम और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह सुबह आए भूकंप के झटकों की वजह से लोग दहशत में आ गए.गुजरात के राजकोट में सुबह 7:40 बजे और हिमाचल प्रदेश के उना में सुबह 4:47 बजे धरती हिली है. गुजरात स्थित राजकोट में असम के करीमगंज में सुबह 7:57 बजे में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

  • हाथरस में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, 8 घायल

हाथरस जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से कई लोग घायल हो गए. घायलों में चार मजदूर और चार घर के सदस्य सम्मिलित हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  • सीएम योगी आज लखनऊ वासियों को देंगे अवध बस स्टेशन की सौगात

आखिरकार दो साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को शहरवासियों को राजधानी के चौथे बस स्टेशन के रूप में अवध बस स्टेशन की सौगात मिल जाएगी. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने आवास से इस नए बस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ बस को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद इस बस स्टेशन से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.

  • 16 जुलाई : भारत में विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता

समाज सुधार आंदोलनों के दौर में करीब 160 साल पहले हुई एक महत्वपूर्ण घटना ने 16 जुलाई को भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया. 16 जुलाई, 1856 को समाज सुधारकों के महती प्रयास के बाद देश में ऊंची जाति की विधवाओं को पुनर्विवाह करने की अनुमति मिली. इससे पहले हिन्दुओं में ऊंची जाति की विधवाएं दोबारा विवाह नहीं कर सकती थीं.

  • पीछे हटने को तैयार नहीं चीन, भारत ने प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा

सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तकरीबन 15 घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद भारत ने चीनी सेना को स्पष्ट संदेश दिया है. भारत ने कहा कि चीन को यथास्थिति कायम करनी होगी और उसे सीमा प्रबंधन के हर सहमत प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि चीन फिंगर क्षेत्र से पूरी तरह बाहर निकलने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई है.

  • हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश हुए स्थायी, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से मिली मंजूरी

उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट में पदस्थ अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद हिमाचल प्रदेश, कोलकाता, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.

  • उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मरीज मिले, 29 मौतें

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़े जारी किए गए हैं. जारी सूची के मुताबिक प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 1,685 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 41,383 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

  • सेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला

रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मद्देनजर सेना के तीनों अंगों को 300 करोड़ रुपये तक की पूंजीगत खरीद का विशेष अधिकार प्रदान कर दिया, जिससे कि उभरती आपात अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.

  • अलीगढ़: एएमयू की गैर मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनाने की मिली धमकी

देश का जाना-माना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है. एएमयू की गैर मुस्लिम छात्रा ने सिविल लाइंस थाने में सोशल साइट पर हिजाब पहनाने की मिली धमकी की शिकायत दर्ज कराई है.

  • पिछले 24 घंटे में 30 हजार से अधिक पॉजिटिव केस, लगभग 600 मौतें

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 30 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,70,169 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 24,929 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं लगभग 600 मौतें भी शामिल हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

  • गुजरात, हिमाचल और असम में लगे भूकंप के हल्के झटके

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच लगातार धरती पर भूंकप (Earthquake) के झटके महसूस किए जा रहे हैं. आज सुबह-सुबह गुजरात असम और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह सुबह आए भूकंप के झटकों की वजह से लोग दहशत में आ गए.गुजरात के राजकोट में सुबह 7:40 बजे और हिमाचल प्रदेश के उना में सुबह 4:47 बजे धरती हिली है. गुजरात स्थित राजकोट में असम के करीमगंज में सुबह 7:57 बजे में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

  • हाथरस में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, 8 घायल

हाथरस जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से कई लोग घायल हो गए. घायलों में चार मजदूर और चार घर के सदस्य सम्मिलित हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.