लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दीपावली को लेकर यूपी पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों के लिए एक पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि दीपावली के दिन सभी पुलिसकर्मी गरीब परिवार के लोगों के साथ मिलकर उत्सव मनाए. मुख्यालय जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि ये एक पुलिस के लिए मानवीय कदम होगा.
यूपी पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दीपावली की पूर्व संध्या पर सभी पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी गरीब/अनाथ आश्रम जाकर वहां के लोगों के साथ उत्सव मनाएं. इस मौके पर पुलिस अधिकारी अपने तरफ से मिठाई और गिफ्ट लेकर भी जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ेः रामोजी फिल्म सिटी में दिवाली कार्निवल, पर्यटकों को हो रहा भरपूर मनोरंजन
पत्र में आगे कहा गया है कि सभी पुलिस लाइन में गरीब और अनाथ बच्चों के लिए दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और एडीजी, डीआईजी स्तर के अधिकारी इस कार्यक्रम मेंं शरीक हों, जिससे बच्चों के बीच दीपावली के पर्व पर खुशियां बांटी जा सके.
यहां बता दें कि सनातन धर्म में दीपावली पर्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण और लोकप्रिय पर्व माना जाता है. पूरे विश्व में सनातन धर्म के लोग इसे धूमधाम के साथ मनाते हैं. पंच दिवसीय महापर्व की शुरुआत धनतेरस से जबकि समापन भैया दूज के साथ होता है. इस दौरान कई अन्य महापर्व भी पड़ते हैं. इस बार 2 नवंबर मंगलवार से धन्वंतरी जयंती धनतेरस के साथ ही पंच दिवसीय इस महापर्व की शुरुआत होने जा रही है. 5 दिनों तक अलग-अलग दिन अलग-अलग पर्व मनाए जाएंगे. जिनमें 4 नवंबर को प्रकाश पर्व दीपावली मनाई जाएगी.