1.आज प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी, अधिवक्ता समागम में होंगे शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचेंगे. यहां वह अधिवक्ता समागम में शामिल होंगे. इसके साथ ही हिंदुस्तानी एकेडेमी में आयोजित समारोह में सीएम योगी लेखकों का भी सम्मान करेंगे.
2.किसानों का कड़ा रुख, कहा- सरकार से कृषि कानूनों को वापस कराएंगे
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 21वां दिन है. किसान आज भी बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं. तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ अपना रुख कड़ा करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि वे सरकार से इन कानूनों को वापस कराएंगे और कहा कि उनकी लड़ाई उस स्तर पर पहुंच गई है, जहां वे इसे जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जानकारी के मुताबिक किसान आज दिल्ली और नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरह जाम कर देंगे.
3.निर्भया को याद कर बोलीं मां, काली रात की तरह है 16 दिसंबर की तारीख
साल 2012 में दरिंदगी का शिकार हुई निर्भया की आत्मा को शांति 7 साल बाद मिली. साल 2020 में जब चारों दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया तो पूरे देश ने इसे न्याय की जीत बताया. पढ़ें आठवीं बरसी पर निर्भया की मां आशा देवी से खास बातचीत. निर्भया की मां बताती हैं आज भी पानी हाथ में लेती हूं तो याद आता है कि हम वो अभागे मां-बाप हैं कि बेटी पानी मांग रही है लेकिन हम नहीं दे पाए . यह तड़प आज भी दिल में रहती है.
4.आगरा में इंडियन ओवरसीज बैंक में 55 लाख की डकैती, स्टाफ को शौचालय में किया बंद
आगरा में ग्वालियर रोड पर रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बनाकर चार बदमाशों ने 55 लाख का डाका डाला. मंगलवार को शाम 4:50 बजे तमंचे और चाकू से लैस होकर आए बदमाशों ने 15 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बैंक स्टाफ को शौचालय में बंद कर दिया था.
5.चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, 3 श्रद्धालुओं की मौत 15 घायल
चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र बगदरा घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं करीब 15 लोग घायल हुए हो गए हैं.
6.कर्नल ने नशीला ड्रिंक पिलाकर रशियन महिला से किया रेप, गिरफ्तार
कानपुर में पुलिस ने रशियन महिला से रेप के आरोपी कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है. कर्नल नीरज गहलोत घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया था.
7.जानवरों की चर्बी से बना रहे थे घी, 4 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जानवरों की चर्बी जलाकर नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस ने छापा मारकर मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
8.फर्जी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में फर्जी अस्पताल चला रहे संचालक और डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
9.गुजरात में मास्क नहीं पहनने पर अबतक लग चुका है 90 करोड़ रुपये का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने जताई हैरानी
गुजरात सरकार द्वारा मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माने के रूप में 90 करोड़ रूपए वसूल किये जाने पर न्यायालय ने कहा कि जुर्माने के बावजूद राज्य सरकार कोविड की उचित आचरण संबंधी दिशा निर्देश लागू नहीं कर पायी है.
10.गृह मंत्रालय कर रहा बंगाल के पांच अफसरों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद केंद्र ने कुछ अफसरों को दिल्ली तलब किया था, लेकिन वह नहीं गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और तीन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी कानूनी विकल्प तलाशे जा रहे हैं.