ETV Bharat / state

लखनऊ के बाहर भी पढ़ाई के अच्छे विकल्प, जानिए बेहतर तैयारी का फंडा - देश के टॉप कॉलेज

सीबीएसई, सीआईएससी और यूपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा देने वालों को अपनी आगे की पढ़ाई की फिक्र होने लगी है. ऐसे में राजधानी लखनऊ के बेहतर काॅलेज और यूनिवर्सिटी के साथ ही देश के नामचीन काॅलेजों में प्रवेश की तैयारी में जुट गए हैं. कॅरियर काउंसलर डॉ. विशाल सक्सेना ने ऐसे छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 6:33 PM IST

लखनऊ के बाहर भी पढ़ाई के अच्छे विकल्प, जानिए बेहतर तैयारी का फंडा.

लखनऊ : सीबीएसई, सीआईएससी और यूपी बोर्ड के 12वीं के परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं. छात्र अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही छात्र अब आगे की पढ़ाई बेहतर विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों से करने की तैयारी भी कर रहे हैं. ऐसे में छात्रों को अपने बेहतर भविष्य के लिए किन विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रवेश लेना बेहतर होगा व वहां प्रवेश करने के लिए उन्हें क्या करना होगा. यह जानने का सबसे सही समय यही है. क्योंकि ज्यादातर विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया या तो शुरू हो चुकी है या अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र आवेदन करने पहले कॉलेजों के विकल्प एक सूची तैयार कर लें और और ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों में अपने विषय के अनुसार जो सब्जेक्ट आसानी से मिल रहे हों उनमें आवेदन करें.

सीयूईटी में आवेदन करते समय अधिक विकल्प को देखें : कॅरियर काउंसलर डॉ. विशाल सक्सेना ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी इसके माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश होगा. उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. यह आवेदन की प्रक्रिया 14 अप्रैल तक आयोजित होगा. जिसके माध्यम से देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के मौके मिलेंगे. ऐसे में छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. डॉ. सक्सेना ने बताया कि छात्र cute.samarthmac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश का मौका हासिल हो इसके लिए छात्रों को अपने मेन विषय का चुनाव करना होगा और उसी के अनुसार दूसरा कौन सा विषय ले उसका चुनाव भी बहुत ही ध्यान से करना होगा. जिससे उन्हें एक से अधिक विषयों में प्रवेश के साथ ही बेहतर विश्वविद्यालयों में प्रवेश का मौका मिल सके. इसके लिए छात्रों को आवेदन करने से पहले सभी विश्वविद्यालयों में उनके विषयों के जो अहर्ता मांगी गई है उसकी एक लिस्ट बनानी होगी. इसके अनुसार हुआ आवेदन करें तो उन्हें बेहतर आवेदन के मौके के साथ उनके पसंदीदा विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिल सकता है.

लखनऊ के बाहर भी पढ़ाई के अच्छे विकल्प, जानिए बेहतर तैयारी का फंडा.
लखनऊ के बाहर भी पढ़ाई के अच्छे विकल्प, जानिए बेहतर तैयारी का फंडा.
कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो कॉलेजों की लिस्ट तैयार करें : डॉ. विशाल सक्सेना ने बताया कि अगर कॉमर्स विषय की बात की जाए तो लखनऊ में उसके लिए कई बेहतर ऑप्शन पहले से ही मौजूद हैं, जैसे लखनऊ विश्वविद्यालय, नेशनल पीजी कॉलेज, केकेसी पीजी कॉलेज, कालीचरण पीजी कॉलेज, आईटी गर्ल्स पीजी कॉलेज, अवध गर्ल्स पीजी कॉलेज व नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज. जहां पर विद्यार्थियों को कॉमर्स विषय के साथ ही अन्य विषयों में भी प्रवेश का मौका मिल सकता है. अगर कोई छात्र इसके अलावा लखनऊ के बाहर पढ़ाई करना चाहता है तो उसे सबसे पहले अपने विषय के टॉप टेन विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की लिस्ट बना लेनी चाहिए. इसके बाद इन विश्वविद्यालयों में बीते वर्षों में मेरिट कितनी गई है. इसको भी ध्यान रखकर आवेदन करें, ताकि विद्यार्थियों को प्रवेश के समय अधिक मेरिट होने के कारण मायूसी का सामना ना करना पड़े. देश के टॉप कॉलेज : श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन्स, किरोड़ीमल कॉलेज, लोयोला कॉलेज (स्वायत्त), स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंटेंसी, क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (स्वायत्त), रामजस कॉलेज, एसवीकेएमएस नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (स्वायत्त) प्रमुख शिक्षण संस्थान है.यह भी पढ़ें : नवरात्र मेले में पहली बार गंगा नदी के तट पर हुई आरती, भजन और आतिशबाजी

लखनऊ के बाहर भी पढ़ाई के अच्छे विकल्प, जानिए बेहतर तैयारी का फंडा.

लखनऊ : सीबीएसई, सीआईएससी और यूपी बोर्ड के 12वीं के परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं. छात्र अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही छात्र अब आगे की पढ़ाई बेहतर विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों से करने की तैयारी भी कर रहे हैं. ऐसे में छात्रों को अपने बेहतर भविष्य के लिए किन विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रवेश लेना बेहतर होगा व वहां प्रवेश करने के लिए उन्हें क्या करना होगा. यह जानने का सबसे सही समय यही है. क्योंकि ज्यादातर विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया या तो शुरू हो चुकी है या अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र आवेदन करने पहले कॉलेजों के विकल्प एक सूची तैयार कर लें और और ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों में अपने विषय के अनुसार जो सब्जेक्ट आसानी से मिल रहे हों उनमें आवेदन करें.

सीयूईटी में आवेदन करते समय अधिक विकल्प को देखें : कॅरियर काउंसलर डॉ. विशाल सक्सेना ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी इसके माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश होगा. उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. यह आवेदन की प्रक्रिया 14 अप्रैल तक आयोजित होगा. जिसके माध्यम से देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के मौके मिलेंगे. ऐसे में छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. डॉ. सक्सेना ने बताया कि छात्र cute.samarthmac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश का मौका हासिल हो इसके लिए छात्रों को अपने मेन विषय का चुनाव करना होगा और उसी के अनुसार दूसरा कौन सा विषय ले उसका चुनाव भी बहुत ही ध्यान से करना होगा. जिससे उन्हें एक से अधिक विषयों में प्रवेश के साथ ही बेहतर विश्वविद्यालयों में प्रवेश का मौका मिल सके. इसके लिए छात्रों को आवेदन करने से पहले सभी विश्वविद्यालयों में उनके विषयों के जो अहर्ता मांगी गई है उसकी एक लिस्ट बनानी होगी. इसके अनुसार हुआ आवेदन करें तो उन्हें बेहतर आवेदन के मौके के साथ उनके पसंदीदा विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिल सकता है.

लखनऊ के बाहर भी पढ़ाई के अच्छे विकल्प, जानिए बेहतर तैयारी का फंडा.
लखनऊ के बाहर भी पढ़ाई के अच्छे विकल्प, जानिए बेहतर तैयारी का फंडा.
कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो कॉलेजों की लिस्ट तैयार करें : डॉ. विशाल सक्सेना ने बताया कि अगर कॉमर्स विषय की बात की जाए तो लखनऊ में उसके लिए कई बेहतर ऑप्शन पहले से ही मौजूद हैं, जैसे लखनऊ विश्वविद्यालय, नेशनल पीजी कॉलेज, केकेसी पीजी कॉलेज, कालीचरण पीजी कॉलेज, आईटी गर्ल्स पीजी कॉलेज, अवध गर्ल्स पीजी कॉलेज व नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज. जहां पर विद्यार्थियों को कॉमर्स विषय के साथ ही अन्य विषयों में भी प्रवेश का मौका मिल सकता है. अगर कोई छात्र इसके अलावा लखनऊ के बाहर पढ़ाई करना चाहता है तो उसे सबसे पहले अपने विषय के टॉप टेन विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की लिस्ट बना लेनी चाहिए. इसके बाद इन विश्वविद्यालयों में बीते वर्षों में मेरिट कितनी गई है. इसको भी ध्यान रखकर आवेदन करें, ताकि विद्यार्थियों को प्रवेश के समय अधिक मेरिट होने के कारण मायूसी का सामना ना करना पड़े. देश के टॉप कॉलेज : श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन्स, किरोड़ीमल कॉलेज, लोयोला कॉलेज (स्वायत्त), स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंटेंसी, क्राइस्ट (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (स्वायत्त), रामजस कॉलेज, एसवीकेएमएस नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (स्वायत्त) प्रमुख शिक्षण संस्थान है.यह भी पढ़ें : नवरात्र मेले में पहली बार गंगा नदी के तट पर हुई आरती, भजन और आतिशबाजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.