लखनऊ : सीबीएसई, सीआईएससी और यूपी बोर्ड के 12वीं के परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं. छात्र अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही छात्र अब आगे की पढ़ाई बेहतर विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों से करने की तैयारी भी कर रहे हैं. ऐसे में छात्रों को अपने बेहतर भविष्य के लिए किन विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रवेश लेना बेहतर होगा व वहां प्रवेश करने के लिए उन्हें क्या करना होगा. यह जानने का सबसे सही समय यही है. क्योंकि ज्यादातर विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया या तो शुरू हो चुकी है या अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र आवेदन करने पहले कॉलेजों के विकल्प एक सूची तैयार कर लें और और ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों में अपने विषय के अनुसार जो सब्जेक्ट आसानी से मिल रहे हों उनमें आवेदन करें.
सीयूईटी में आवेदन करते समय अधिक विकल्प को देखें : कॅरियर काउंसलर डॉ. विशाल सक्सेना ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से सीयूईटी इसके माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश होगा. उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. यह आवेदन की प्रक्रिया 14 अप्रैल तक आयोजित होगा. जिसके माध्यम से देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के मौके मिलेंगे. ऐसे में छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. डॉ. सक्सेना ने बताया कि छात्र cute.samarthmac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश का मौका हासिल हो इसके लिए छात्रों को अपने मेन विषय का चुनाव करना होगा और उसी के अनुसार दूसरा कौन सा विषय ले उसका चुनाव भी बहुत ही ध्यान से करना होगा. जिससे उन्हें एक से अधिक विषयों में प्रवेश के साथ ही बेहतर विश्वविद्यालयों में प्रवेश का मौका मिल सके. इसके लिए छात्रों को आवेदन करने से पहले सभी विश्वविद्यालयों में उनके विषयों के जो अहर्ता मांगी गई है उसकी एक लिस्ट बनानी होगी. इसके अनुसार हुआ आवेदन करें तो उन्हें बेहतर आवेदन के मौके के साथ उनके पसंदीदा विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रवेश का मौका मिल सकता है.