लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अब बिना टोल के गाड़ियां नहीं दौड़ सकेंगी. 1 मई से लखनऊ से गाजीपुर तक बनाए गए इस एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा टोल वसूलना शुरू कर देगी. इस काम के लिए निजी एजेंसी का चयन किया जा चुका है. लखनऊ से गाजीपुर के बीच लगभग सवा ₹600 टोल वसूला जाएगा. मगर अभी इस एक्सप्रेस-वे पर जन सुविधाएं उतनी नहीं है, जितनी आगरा एक्सप्रेस-वे पर हैं. टॉयलेट और पेट्रोल पंप की तो सुविधा मिल गई है. मगर अभी भोजन और विश्राम की व्यवस्था टोल प्लाजा के आसपास नहीं की गई है. जिससे आगरा एक्सप्रेस वे के बराबर टोल देने के बावजूद इतनी सुविधा आम लोगों को नहीं मिल सकेगी.
2 रुपए 45 पैसे प्रति किलोमीटर देना होगा टोल: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. जिसके बाद पिछले करीब 7 महीने से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालक बिना टोल दिए ही सफर कर रहे हैं. मगर अब बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक के बाद यह तय हुआ है कि 1 मई 2022 से इस एक्सप्रेस-वे पर टोल लेने की शुरुआत होगी.
सुविधाओं की कमी: इस एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोल पंप और शौचालय की व्यवस्था तो की जा चुकी है मगर अभी विश्राम और खाने-पीने की व्यवस्था नहीं को सकी है. आगरा एक्सप्रेस वे पर ऐसे चार रेस्ट प्लाजा बनाए जा चुके हैं. मगर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रेस्ट प्लाजा को लेकर की गई बिड में किसी भी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई थी. इस वजह से इसको लेकर अभी समय लगेगा. हालांकि, 8 पेट्रोल पंप और 8 और शौचालय केंद्र यहां बनाए जा चुके हैं. जिससे यात्रियों को राहत होगी.
यह भी पढ़ें: Lockdown में जमकर पढ़ाई करने का मिला ईनाम, ISRO में चयनित हुईं गाजियाबाद की अर्चना बिष्ट
यूपीडा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सी वर्मा ने बताया कि हम 1 मई से टोल शुरू करने जा रहे हैं. पेट्रोल पंप और शौचालयों की व्यवस्था पूरे टोल प्लाजा के आसपास होगी. मगर हम बहुत जल्द ही यहां पर रिफ्रेशमेंट के सेंटर भी विकसित कर देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप