लखनऊ: पिछले दिनों हुई पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलते पूरा उत्तर प्रदेश भीषण ठंड से ठिठुर रहा था. पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न होने के बाद पहाड़ों पर से आ रही उत्तरी पश्चिमी हवाओं पर रोक लगी है. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान अभी सामान्य से कम होने के कारण भीषण ठंड पड़ रही है. पश्चिम विक्षोभ के कारण ही उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. 26 से 30 दिसंबर तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को मुख्यतया आसमान साफ रहेंगे. सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा देखने को मिलेगा, अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस है. अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि हिमालय पर्वत पर चल रहे पश्चिम विक्षोभ के कारण इसका असर मैदानी क्षेत्रों में पड़ रहा है. जिससे उत्तर प्रदेश में 26 से लेकर 30 दिसंबर तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं.
इसे भी पढे़ं- UP Weather Update: करवट ले रहा है मौसम, शनिवार को मेरठ रहा सबसे ठंडा जिला