लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु चल रही है सुबह व शाम हल्की ठंडक पड़ने के साथ ही कोहरा भी पड़ रहा है. दिसंबर माह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. जिसके कारण अभी ठंडक अपने पूरे रंग में नहीं है. सुबह शाम गुलाबी ठंडक पड़ रही है. सुबह से ही तेज धूप खिलने से धूप की तपिश ठंडक का अहसास नहीं होने दे रही है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से ऊपर हैं. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य व कहीं-कहीं 1 से 2 डिग्री ऊपर भी चल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आने वाले 6-7 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम सुबह हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही दिन में तेज धूप खिली रही. शाम को भी हल्के कोहरे के साथ धुंध देखी गई. बुधवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम में आद्रता अधिकतम 88 व न्यूनतम 57 फीसदी बनी रही.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह-शाम हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही धुंध छाई रह सकती है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य बने हुए हैं आने वाले 7 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. वहीं, बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- UP Weather Forecast: प्रदेश के दक्षिणी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें- मौसम का ताजा अपडेट