लखनऊ: मानसूनी हवाओं के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग में बारिश आंधी के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. बुधवार के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा है.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ में बुधवार को कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में पिछले चार-पांच दिनों से कड़ाके की धूप निकल रही है, जिसके कारण मौसम एक बार फिर मई-जून की गर्मी वाला हो गया है. पिछले दिनों हुई जबरदस्त बारिश के बावजूद भी लखनऊ वासियों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. इसके कारण उमस व गर्मी का दंश लोगों को झेलना पड़ा. मंगलवार को लखनऊ में आद्रता न्यूनतम 62% व अधिकतम 94% रही.
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई, जहां पर 56.5 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा मुजफ्फरनगर 18, मेरठ में 17, अलीगढ़ में 1 मिलीमीटर, झांसी में 7 मिलीमीटर,.बहराइच में 3, बांदा में 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, बागपत, मथुरा व इसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, अमरोहा, बिजनौर, गोंडा, जालौन, इटावा, औरैया के आसपास के जिलों में मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. स्थानों पर बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगातार मानसून सक्रिय रहने की वजह से बारिश का दौर जारी है. 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश जारी रहेगी. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड राइनो डे: गैंडों के विषय में आपकी हर जिज्ञासा का जवाब है यहां