लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोगों को 4-5 दिनों तक बारिश का सितम झेलना पड़ेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज पूर्वांचल के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. यूपी में मानसून लगातार सक्रिय है. जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. शनिवार को बलिया, सुलतानपुर और मेरठ जिलों में भारी बारिश हुई.
शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 7 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही मौसम में नमी की बात की जाए तो 72% न्यूनतम अधिकतम नमी 94% दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इन जिलों में होगी बारिश
सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, अंबेडकर नगर, गोंडा, सुलतानपुर, संत कबीर नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज , संत रविदास नगर, मिर्जापुर, अमेठी, महाराजगंज के आसपास के जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है.
शनिवार को लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है. वहीं, मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके अलावा हरदोई में अधिकतम तापमान 34, कानपुर में 34.3, वाराणसी में 34.2, बहराइच में 34.2, बरेली में 35, हमीरपुर में 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून अभी सक्रिय है. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. आज भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.
इसे भी पढे़ं- WEATHER FORECAST: यूपी के 19 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट, देखें लिस्ट