लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. वही मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों के 19 जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर चल रहा है जिससे बारिश हो रही है. कुछ नदियों में जलस्तर बढ़ जाने के कारण नहरों में पानी छोड़ दिया गया है. जिससे खेतों में पानी भर जाने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. जहां अधिकतम तापमान सामान्य रहा. वहीं न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री सेंटीग्रेड की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी में दो-तीन दिन से मौसम साफ है सुबह तेज धूप निकलने के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार राजधानी में सुबह तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर होते ही आसमान में बादल छा गए और कुछ जगहों पर हल्की बौछारें पड़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. हल्की बारिश होने के बाद आसमान में बादल छाए रहे.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत रविदास नगर, बस्ती, सुलतानपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, आजमगढ़, जौनपुर, अमेठी, प्रयागराज व इनके आसपास के जिलों में बारिश के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. जिसके कारण बारिश जारी है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 8 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- मौसम का बदला मिजाज: यूपी में 8 अगस्त तक जारी रहेगी बारिश, प्रशासन अलर्ट