लखनऊ: शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मेरठ, झांसी, उरई व इसके आसपास के जिलों में जोरदार बारिश हुई. इस दौरान पूर्वी यूपी के सुलतानपुर व कानपुर में भीत बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों के तापमान में वृद्धि हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी जिलों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. राजधानी में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार को उत्तर प्रदेश का फतेहपुर जिला सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, सुलतानपुर व इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के उरई जिले में सबसे अधिक बारिश हुई. जहां पर 37 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अलीगढ़ में 27, झांसी में 3.2, मेरठ में 1.2, फैजाबाद में 2.0, कानपुर नगर में 6.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में शनिवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा 6 व 7 तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- UP WEATHER UPDATE: यूपी के इन जिलों में 2 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश