ETV Bharat / state

मौसम का बदला मिजाज: UP में 7 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट - मौसम का बदला मिजाज

यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में 7 सितंबर से बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है. मानसूनी हवाओं व पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है.

मौसम का बदला मिजाज.
मौसम का बदला मिजाज.
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 6:25 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में 7 सितंबर से बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है. मानसूनी हवाओं व पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड से सटे इलाकों व तराई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है.

गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.शुक्रवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गुरुवार को राजधानी में मौसम सामान्य रहा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया.वहीं, बादलों की आवाजाही जारी रही, लेकिन बारिश न होने के कारण तापमान में वृद्धि देखी गई.

औरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के हरदोई, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.

येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, मेरठ, सहारनपुर, उन्नाव, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, बदायूं, पीलीभीत व इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही आगरा वह मेरठ डिवीजन में तापमान सामान्य से 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी व मानसूनी हवाओं के चलते 7 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश जारी रहेगी. वहीं आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- UP WEATHER UPDATE: यूपी के इन जिलों में 2 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी में 7 सितंबर से बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है. मानसूनी हवाओं व पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड से सटे इलाकों व तराई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है.

गुरुवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.शुक्रवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गुरुवार को राजधानी में मौसम सामान्य रहा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया.वहीं, बादलों की आवाजाही जारी रही, लेकिन बारिश न होने के कारण तापमान में वृद्धि देखी गई.

औरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के हरदोई, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.

येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, मेरठ, सहारनपुर, उन्नाव, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, बदायूं, पीलीभीत व इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही आगरा वह मेरठ डिवीजन में तापमान सामान्य से 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी व मानसूनी हवाओं के चलते 7 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश जारी रहेगी. वहीं आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- UP WEATHER UPDATE: यूपी के इन जिलों में 2 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.