- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी
प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार की सुबह चार बजे बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई.उन्होंने सुबह सबसे पहले बाबा गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश करने के साथ अपने पुरोहितों की मौजूदगी में बाबा की पूजा-अर्चना किया. इसके बाद उन्होंने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई. खिचड़ी चढ़ाने के बाद उन्होंने पुरोहित से तिलक भी लगवाया. योगी के खिचड़ी चढ़ाने के बाद गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा की शुरुआत हो गई. योगी के बाद नेपाल नरेश की भी खिचड़ी यहां चढ़ाई गई. - अबकी मकर संक्रांति खास, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले का पहला स्नान और मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने की प्रक्रिया को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सूर्य देव मकर संक्रांति के दिन उत्तरायण होते हैं, इसे सूर्य का राशि परिवर्तन भी कहा जाता है. गुरुवार को पड़ने वाली इस बार की मकर संक्रांति कई माइनों में विशेष है. - स्पेशल मैरिज शादी के लिए अब नोटिस पब्लिश कराना जरूरी नहीं : हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट में धर्मांतरण से जुड़े एक मामले की सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत प्रकाशित की जाने वाली नोटिस अब अनिवार्य नहीं बल्कि वैकल्पिक होगा. कोर्ट ने साफ किया कि अगर शादी करने वाले जोड़े की तरफ से नोटिस को पब्लिश करने के लिए नहीं कहा जाएगा तो अधिकारी ऐसी कोई भी सूचना पब्लिश नहीं करेगा, साथ ही इस पर आपत्तियों को भी दर्ज नहीं किया जाएगा. अधिकारी शादी करवाने के लिए आगे की कार्यवाही करेगा. - अयोध्या के 107 पौराणिक कुंडों की होगी सफाई, 2 करोड़ आएगा खर्च
राम नगरी अयोध्या के चतुर्मुखी विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. अब अयोध्या के 107 पौराणिक कुंडों की सफाई की जाएगी. इस पर लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. - UP PCS-2019 के इंटरव्यू की तारीख घोषित, 28 जनवरी से होंगे शुरू
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2019 परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है. आयोग द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक 28 जनवरी 2021 से पीसीएस 2019 का इंटरव्यू होगा. यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर साक्षात्कार की तारीख की जनाकरी दी गई है. इंटरव्यू से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू से जुड़ी सभी जानकारियां 18 जनवरी से उपलब्ध होंगी. - 6 मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि से हड़कंप
मेरठ जिले में छह और मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. छह मरीजों के साथ अब तक जिले में कुल 15 मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. बुधवार को बलवंतनगर के छह लोगों में कोरोना के नए संक्रमण की पुष्टि हुई है. - यूपी एमएलसी चुनाव के खरीदे गए 2 और नामांकन पत्र
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आज तीसरे दिन 2 नामांकन पत्र खरीदे गए. इससे पहले 20 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं. अब कुल 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. सबसे खास बात यह है कि 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तक 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 10 नामांकन पत्र, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. वहीं 10 नामांकन पत्र अन्य लोगों की तरफ से खरीदे गए हैं. - 48 हजार करोड़ की डिफेंस डील को मंजूरी, राजनाथ बोले- भारत के लिए गेम चेंजर
सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) ने घरेलू रक्षा खरीद के तहत करीब 48,000 करोड़ रुपये की लागत से 83 तेजस विमान खरीदने को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह जानकारी दी. - जबरदस्ती हुई तो एक हजार से अधिक लोग मारे जाएंगे : राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा. टिकैत ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बिल पार्लियामेंट ने बनाया है तो उसे पार्लियामेंट ही इसको खत्म करेगा. - लखनऊ में मेट्रो स्टेशन पर युवती से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
राजधानी में सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर एक युवती से छेड़छाड़ की गई. बताया गया कि एस्केलेटर से प्रथम तल पर नीचे आ रही युवती के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो शोहदा धमकी देते हुए भाग निकला. कैसरबाग पुलिस अज्ञात शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी...हाईकोर्ट ने कहा स्पेशल मैरिज शादी के लिए अब नोटिस पब्लिश कराना जरूरी नहीं...UP PCS-2019 के इंटरव्यू की तारीख घोषित...पढ़िए यूपी समेत देश की 10 बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी
प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार की सुबह चार बजे बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई.उन्होंने सुबह सबसे पहले बाबा गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश करने के साथ अपने पुरोहितों की मौजूदगी में बाबा की पूजा-अर्चना किया. इसके बाद उन्होंने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई. खिचड़ी चढ़ाने के बाद उन्होंने पुरोहित से तिलक भी लगवाया. योगी के खिचड़ी चढ़ाने के बाद गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा की शुरुआत हो गई. योगी के बाद नेपाल नरेश की भी खिचड़ी यहां चढ़ाई गई. - अबकी मकर संक्रांति खास, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले का पहला स्नान और मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने की प्रक्रिया को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सूर्य देव मकर संक्रांति के दिन उत्तरायण होते हैं, इसे सूर्य का राशि परिवर्तन भी कहा जाता है. गुरुवार को पड़ने वाली इस बार की मकर संक्रांति कई माइनों में विशेष है. - स्पेशल मैरिज शादी के लिए अब नोटिस पब्लिश कराना जरूरी नहीं : हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट में धर्मांतरण से जुड़े एक मामले की सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत प्रकाशित की जाने वाली नोटिस अब अनिवार्य नहीं बल्कि वैकल्पिक होगा. कोर्ट ने साफ किया कि अगर शादी करने वाले जोड़े की तरफ से नोटिस को पब्लिश करने के लिए नहीं कहा जाएगा तो अधिकारी ऐसी कोई भी सूचना पब्लिश नहीं करेगा, साथ ही इस पर आपत्तियों को भी दर्ज नहीं किया जाएगा. अधिकारी शादी करवाने के लिए आगे की कार्यवाही करेगा. - अयोध्या के 107 पौराणिक कुंडों की होगी सफाई, 2 करोड़ आएगा खर्च
राम नगरी अयोध्या के चतुर्मुखी विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. अब अयोध्या के 107 पौराणिक कुंडों की सफाई की जाएगी. इस पर लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. - UP PCS-2019 के इंटरव्यू की तारीख घोषित, 28 जनवरी से होंगे शुरू
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2019 परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है. आयोग द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक 28 जनवरी 2021 से पीसीएस 2019 का इंटरव्यू होगा. यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर साक्षात्कार की तारीख की जनाकरी दी गई है. इंटरव्यू से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू से जुड़ी सभी जानकारियां 18 जनवरी से उपलब्ध होंगी. - 6 मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि से हड़कंप
मेरठ जिले में छह और मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. छह मरीजों के साथ अब तक जिले में कुल 15 मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. बुधवार को बलवंतनगर के छह लोगों में कोरोना के नए संक्रमण की पुष्टि हुई है. - यूपी एमएलसी चुनाव के खरीदे गए 2 और नामांकन पत्र
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आज तीसरे दिन 2 नामांकन पत्र खरीदे गए. इससे पहले 20 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं. अब कुल 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. सबसे खास बात यह है कि 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तक 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 10 नामांकन पत्र, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. वहीं 10 नामांकन पत्र अन्य लोगों की तरफ से खरीदे गए हैं. - 48 हजार करोड़ की डिफेंस डील को मंजूरी, राजनाथ बोले- भारत के लिए गेम चेंजर
सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) ने घरेलू रक्षा खरीद के तहत करीब 48,000 करोड़ रुपये की लागत से 83 तेजस विमान खरीदने को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह जानकारी दी. - जबरदस्ती हुई तो एक हजार से अधिक लोग मारे जाएंगे : राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा. टिकैत ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बिल पार्लियामेंट ने बनाया है तो उसे पार्लियामेंट ही इसको खत्म करेगा. - लखनऊ में मेट्रो स्टेशन पर युवती से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
राजधानी में सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर एक युवती से छेड़छाड़ की गई. बताया गया कि एस्केलेटर से प्रथम तल पर नीचे आ रही युवती के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो शोहदा धमकी देते हुए भाग निकला. कैसरबाग पुलिस अज्ञात शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई है.