- जेपी नड्डा ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर दी बधाई
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि विगत वर्षों में योगी सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए प्रभावशाली कदम उठाए हैं. जेपी नड्डा ने योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल को सफलतम बताया है. - पश्चिम बंगाल : भाजपा में 'बागियों' को तरजीह, सांसदों-सितारों पर भी लगे दांव
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 157 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी नें अन्य दलों के साथ-साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय, सांसद जगन्नाथ सरकार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा व लोक गायक असीम सरकार को भी मैदान में उतारा है. सूची में 19 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची में 17 मुस्लिम चेहरे भी शामिल हैं. - मथुरा में किसान महापंचायत, अखिलेश और जयंत करेंगे संबोधित
मथुरा के नौहझील क्षेत्र के बाजना इलाके में आज समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे. कृषि कानून के विरोध में यह किसान महापंचायत आयोजित की गई है. - अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम का अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा
जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम ने सोनीपत (हरियाणा) में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. राजनीतिक टिप्पणीकार प्रताप भानु मेहता के इस संस्थान से निकलने के दो दिन बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इस्तीफे का विरोध किया है - पुलिस के लिए सिरदर्द बना भाजपा सांसद के पुत्र पर फायरिंग का मामला
लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर पर फायरिंग का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. दरअसल, वारदात के बाद ताबड़तोड़ कई वीडियो वायरल हुए. इसके बाद आयुष ने अपना बयान दर्ज कराकर सभी को उलझा दिया है. उधर, आयुष की पत्नी ने भी वीडियो वायरल कर खुदकुशी की धमकी दी थी. वहीं, चंदन गुप्ता का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस की माने तो चंदन के मिलने के बाद ही हमले में प्रयुक्त हुए पिस्तौल के बारे में हकीकत सामने आ सकेगी. - अजीत हत्याकांड: हत्या के बाद अंकुर ने ब्लॉक प्रमुख के भाई को दी थीं पिस्टलें
लखनऊ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ लंगड़ा की हत्या में शामिल रहे शातिरों की मदद करने वाले शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर की दो दिन की रिमांड अवधि गुरुवार को पूरी हो गई. कोर्ट ने उसे 20 घंटे की पुलिस अभिरक्षा में दिया था और दिन के उजाले में पूछताछ करने की इजाजत कमिश्नर पुलिस को दी थी. - तांडव वेब सीरीज: अपर्णा पुरोहित तीसरी बार बयान दर्ज कराने पहुंचीं
ताडंव वेब सीरीज में विवादित दृश्य को लेकर अमेजन प्राइम इंडिया की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित गुरुवार दोपहर तीसरी बार अपने बयान दर्ज कराने हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं. पुलिस ने इस दौरान उनसे करीब 3 घंटे तक सवाल किए. पुलिस के मुताबिक जरूरत पड़ने पर अपर्णा पुरोहित को फिर बुलाया जाएगा. इसके साथ ही मुकदमे की विवेचना में काफी तेज आ गई है. एक महीने में सीरीज से जुड़े 9 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. - बनारस से जयपुर की सीधी उड़ान होगी बंद, जानिए वजह
कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को एक बार फिर से रोकने के लिए कवायद शुरू हो गई है, लेकिन बीते साल कोविड-19 के कहर का असर अब दिखने भी लगा है. एक तरफ जहां बहुत से धंधे बंद हुए, लोग बेरोजगार हुए, वहीं विमान सेवाओं पर भी अब कोविड-19 में हुए लॉकडाउन का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इसे दृष्टिगत रखते हुए वाराणसी मुंबई रूट पर विस्तारा एयरलाइंस और वाराणसी बंगलुरु रूट पर गो एयरवेज की 1-1 विमान सेवा को कम कर दिया गया है. इसके अलावा स्पाइसजेट की वाराणसी-जयपुर की सीधी विमान सेवा भी 29 मार्च से बंद कर दी जाएगी. - गुजरात : वडोदरा की रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
गुजरात में वडोदरा के सावली गोठड़ा के पास एक कंपनी में भीषण आग लगने की वजह से 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जबकि 6 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सावली जन्मोत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. - कई साल बाद इस तरह आई आम की फसल, रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद
राजधानी के मड़ियांव में रिंग रोड के आस-पास आम के बगीचों में फल आने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. पेड़ में फल आने से किसानों की जिम्मेदारियां पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं. वहीं आम की फसल के बचाव को लेकर तमाम उपाय भी किसान कर रहे हैं. किसान समय-समय पर आम के बाग की सिंचाई कर रहे हैं. साथ ही समय-समय पर दवाओं का छिड़काव भी कर रहे हैं, जिससे फलों में लगने वाली बीमारियों से बचाया जा सके और आम के उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
जेपी नड्डा ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर दी बधाई...भाजपा में 'बागियों' को तरजीह, सांसदों-सितारों पर भी लगे दांव...मथुरा में किसान महापंचायत, अखिलेश और जयंत करेंगे संबोधित...अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम का अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- जेपी नड्डा ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर दी बधाई
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि विगत वर्षों में योगी सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए प्रभावशाली कदम उठाए हैं. जेपी नड्डा ने योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल को सफलतम बताया है. - पश्चिम बंगाल : भाजपा में 'बागियों' को तरजीह, सांसदों-सितारों पर भी लगे दांव
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 157 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी नें अन्य दलों के साथ-साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय, सांसद जगन्नाथ सरकार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा व लोक गायक असीम सरकार को भी मैदान में उतारा है. सूची में 19 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची में 17 मुस्लिम चेहरे भी शामिल हैं. - मथुरा में किसान महापंचायत, अखिलेश और जयंत करेंगे संबोधित
मथुरा के नौहझील क्षेत्र के बाजना इलाके में आज समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे. कृषि कानून के विरोध में यह किसान महापंचायत आयोजित की गई है. - अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम का अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा
जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम ने सोनीपत (हरियाणा) में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है. राजनीतिक टिप्पणीकार प्रताप भानु मेहता के इस संस्थान से निकलने के दो दिन बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है. विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इस्तीफे का विरोध किया है - पुलिस के लिए सिरदर्द बना भाजपा सांसद के पुत्र पर फायरिंग का मामला
लखनऊ के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर पर फायरिंग का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. दरअसल, वारदात के बाद ताबड़तोड़ कई वीडियो वायरल हुए. इसके बाद आयुष ने अपना बयान दर्ज कराकर सभी को उलझा दिया है. उधर, आयुष की पत्नी ने भी वीडियो वायरल कर खुदकुशी की धमकी दी थी. वहीं, चंदन गुप्ता का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस की माने तो चंदन के मिलने के बाद ही हमले में प्रयुक्त हुए पिस्तौल के बारे में हकीकत सामने आ सकेगी. - अजीत हत्याकांड: हत्या के बाद अंकुर ने ब्लॉक प्रमुख के भाई को दी थीं पिस्टलें
लखनऊ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ लंगड़ा की हत्या में शामिल रहे शातिरों की मदद करने वाले शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर की दो दिन की रिमांड अवधि गुरुवार को पूरी हो गई. कोर्ट ने उसे 20 घंटे की पुलिस अभिरक्षा में दिया था और दिन के उजाले में पूछताछ करने की इजाजत कमिश्नर पुलिस को दी थी. - तांडव वेब सीरीज: अपर्णा पुरोहित तीसरी बार बयान दर्ज कराने पहुंचीं
ताडंव वेब सीरीज में विवादित दृश्य को लेकर अमेजन प्राइम इंडिया की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित गुरुवार दोपहर तीसरी बार अपने बयान दर्ज कराने हजरतगंज कोतवाली पहुंचीं. पुलिस ने इस दौरान उनसे करीब 3 घंटे तक सवाल किए. पुलिस के मुताबिक जरूरत पड़ने पर अपर्णा पुरोहित को फिर बुलाया जाएगा. इसके साथ ही मुकदमे की विवेचना में काफी तेज आ गई है. एक महीने में सीरीज से जुड़े 9 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. - बनारस से जयपुर की सीधी उड़ान होगी बंद, जानिए वजह
कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण को एक बार फिर से रोकने के लिए कवायद शुरू हो गई है, लेकिन बीते साल कोविड-19 के कहर का असर अब दिखने भी लगा है. एक तरफ जहां बहुत से धंधे बंद हुए, लोग बेरोजगार हुए, वहीं विमान सेवाओं पर भी अब कोविड-19 में हुए लॉकडाउन का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इसे दृष्टिगत रखते हुए वाराणसी मुंबई रूट पर विस्तारा एयरलाइंस और वाराणसी बंगलुरु रूट पर गो एयरवेज की 1-1 विमान सेवा को कम कर दिया गया है. इसके अलावा स्पाइसजेट की वाराणसी-जयपुर की सीधी विमान सेवा भी 29 मार्च से बंद कर दी जाएगी. - गुजरात : वडोदरा की रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
गुजरात में वडोदरा के सावली गोठड़ा के पास एक कंपनी में भीषण आग लगने की वजह से 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जबकि 6 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सावली जन्मोत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. - कई साल बाद इस तरह आई आम की फसल, रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद
राजधानी के मड़ियांव में रिंग रोड के आस-पास आम के बगीचों में फल आने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. पेड़ में फल आने से किसानों की जिम्मेदारियां पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं. वहीं आम की फसल के बचाव को लेकर तमाम उपाय भी किसान कर रहे हैं. किसान समय-समय पर आम के बाग की सिंचाई कर रहे हैं. साथ ही समय-समय पर दवाओं का छिड़काव भी कर रहे हैं, जिससे फलों में लगने वाली बीमारियों से बचाया जा सके और आम के उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके.