- 25 मई को जयंत चौधरी चुने जाएंगे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र जयंत चौधरी को संगठन की बागडोर सौंपी जानी है. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से वर्चुअल बैठक भी कर ली गई है. जयंत चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित करने की अनुमति निर्वाचन आयोग से मांगी भी गई है. - सड़क हादसे में पीएसी का ट्रक क्षतिग्रस्त, 4 जवान घायल
मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पीएसी के मिनी ट्रक और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें पीएसी के 4 जवान घायल हो गए. इनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. - नफरत की राजनीति से धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है भाजपाः अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी के राम सनेही घाट में 100 साल पुरानी मस्जिद को तोड़े जाने की घटना को निंदनीय बताया है. अखिलेश यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन का यह कृत्य भारतीय संविधान के सामाजिक सद्भाव की अवधारणा के विरुद्ध है. - कोविड काल में लापरवाही की तो नपेंगे अफसरःसीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दिए जाने वाले निर्देशों का तत्परता से अनुपालन करें, ऐसा न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. - अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी
कोरोना वायरस की जांच करने के लिए एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जाती है. एंटीजन की रिपोर्ट जहां तुरंत मिल जाती है, वहीं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आती है. लेकिन अब कोरोना टेस्टिंग के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी मिल गई है. इससे जांच में तेजी आएगी और साथ ही लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते है. - गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 850 नए मामले
यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले दिनों के मुकाबले कम हुई है. मगर संक्रमण का खतरा लगातार बरकरार है. प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 850 नए मरीज मिले हैं वहीं, 1 मरीज की कोरोना से मौत हो गई. - कोविड मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन
कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए इच्छुक सक्षम चिकित्सालय अब पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट http://dgmhup.gov.in पर आवेदन किया जा सकेगा. - अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पर शिष्य ने लगाए संगीन आरोप, सीएम और पीएम को भेजा पत्र
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी पर उनके ही शिष्य आनंद गिरी ने अखाड़े की जमीन बेचने समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आनंद गिरी ने अपनी जान का खतरा बताते हुये सरकार से सुरक्षा की मांग की है. - मथुरा रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी, वॉल्व लगाकर निकाला लाखों का ऑयल
रिफाइनरी की मथुरा से जालंधर जा रही ऑयल पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर लाखों रुपए का तेल चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद रिफाइनरी के अधिकारियों ने मौका मुआयना करने के बाद बुधवार की देर रात छाता कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. - राजस्थान के पूर्व सीएम पहाड़िया का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
कोरोना वायरस से संक्रमित राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन हो गया है. उन्होंने 89 वर्ष आयु में अंतिम सांस ली. राजस्थान सरकार ने पहाड़िया के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - राजनीति न्यूज
25 मई को जयंत चौधरी चुने जाएंगे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष...अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी...राजस्थान के पूर्व सीएम पहाड़िया का निधन, कोरोना से थे संक्रमित...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- 25 मई को जयंत चौधरी चुने जाएंगे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र जयंत चौधरी को संगठन की बागडोर सौंपी जानी है. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से वर्चुअल बैठक भी कर ली गई है. जयंत चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित करने की अनुमति निर्वाचन आयोग से मांगी भी गई है. - सड़क हादसे में पीएसी का ट्रक क्षतिग्रस्त, 4 जवान घायल
मुजफ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पीएसी के मिनी ट्रक और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें पीएसी के 4 जवान घायल हो गए. इनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. - नफरत की राजनीति से धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है भाजपाः अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी के राम सनेही घाट में 100 साल पुरानी मस्जिद को तोड़े जाने की घटना को निंदनीय बताया है. अखिलेश यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन का यह कृत्य भारतीय संविधान के सामाजिक सद्भाव की अवधारणा के विरुद्ध है. - कोविड काल में लापरवाही की तो नपेंगे अफसरःसीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दिए जाने वाले निर्देशों का तत्परता से अनुपालन करें, ऐसा न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. - अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी
कोरोना वायरस की जांच करने के लिए एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जाती है. एंटीजन की रिपोर्ट जहां तुरंत मिल जाती है, वहीं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आती है. लेकिन अब कोरोना टेस्टिंग के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट को मंजूरी मिल गई है. इससे जांच में तेजी आएगी और साथ ही लोग घर बैठे ही कोरोना की जांच कर सकते है. - गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 850 नए मामले
यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले दिनों के मुकाबले कम हुई है. मगर संक्रमण का खतरा लगातार बरकरार है. प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 850 नए मरीज मिले हैं वहीं, 1 मरीज की कोरोना से मौत हो गई. - कोविड मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन
कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए इच्छुक सक्षम चिकित्सालय अब पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट http://dgmhup.gov.in पर आवेदन किया जा सकेगा. - अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पर शिष्य ने लगाए संगीन आरोप, सीएम और पीएम को भेजा पत्र
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी पर उनके ही शिष्य आनंद गिरी ने अखाड़े की जमीन बेचने समेत कई गंभीर आरोप लगाये हैं. आनंद गिरी ने अपनी जान का खतरा बताते हुये सरकार से सुरक्षा की मांग की है. - मथुरा रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी, वॉल्व लगाकर निकाला लाखों का ऑयल
रिफाइनरी की मथुरा से जालंधर जा रही ऑयल पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर लाखों रुपए का तेल चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद रिफाइनरी के अधिकारियों ने मौका मुआयना करने के बाद बुधवार की देर रात छाता कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. - राजस्थान के पूर्व सीएम पहाड़िया का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
कोरोना वायरस से संक्रमित राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन हो गया है. उन्होंने 89 वर्ष आयु में अंतिम सांस ली. राजस्थान सरकार ने पहाड़िया के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.