- लखनऊ सर्राफा गोलीकांड: पीड़ित के पिता ने अपने भाई पर दर्ज कराया मुकदमा
लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र में दुकान बंद करके लौट रहे सर्राफ अभिषेक केसरवानी को बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर गोली मार दी. हालांकि गोली उसके कंधे में जा लगी. अब अभिषेक खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद अभिषेक के पिता बद्री सर्राफ ने अपने भाई राजेश केसरवानी पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि मोहनलाल में एक जमीन को लेकर उनके भाई से विवाद चल रहा था. इसको लेकर उन्होंने धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी है. - नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्णकार पर हमला कर लूटे जेवरात
प्रतापगढ़ जिले में बुधवार की शाम आभूषण व्यापारी से बेखौफ बदमाशों ने लाखों के जेवरात और नगदी लूट ली. स्वर्णकार दुकान बंद कर घर वापस जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर जेवरात से भरा बैग लेकर भाग निकले. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. एसपी अनुराग आर्य ने लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. हालांकि पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. - देशभर में 4.89 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव, स्मृति ईरानी का टेस्ट नेगेटिव
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक असर महाराष्ट्र पर पड़ा है. इस राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 45560 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कर्नाटक में 8,53,796 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 11,453 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8,11,581 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. - राज्यपाल के साथ सीएम योगी ने भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा का किया अनावरण
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के साथ सीएम योगी ने राजभवन में भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने पौधरोपण भी किया. इस दौरान कई अधिकारी और मंत्री भी मौजूद रहे. - बाहुबली MLA विजय मिश्रा को HC से राहत, मकान ध्वस्तीकरण पर लगी रोक
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के मकान के ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और प्रयागराज विकास प्राधिकरण से याची को प्रतिवाद करने और सुनवाई का अवसर न देने पर जवाब तलब किया है. कोर्ट ने एक सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल याचिका की सुनवाई 2 दिसंबर को होनी है. विधायक पर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण के आरोप लगे हैं. - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे, इस तारीख को तय हुआ शपथ
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की जीत के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो चुकी है. सूत्रों की माने तो दीपावली के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सातवीं बार होगा जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. - जारी हुई दीपोत्सव कार्यक्रम की लिस्ट, जानिए कितने बजे होगा कौन सा आयोजन
रामनगरी अयोध्या में इस बार दिवाली और भी भव्य तरीके से मनाई जाएगी. 13 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए योगी सरकार ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय कर लिया है. इस बार अयोध्या में करीब 25 सालों बाद एक नई परंपरा की शुरूआत की गई है. रामलला के जन्मस्थान पर सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं जाकर दीपक जलाएंगे. - दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
बुलंदशहर जिले सिकंदराबाद नगर में गुरुवार की सुबह एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ हमलावर ने घर के बाहर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. - पंच दिवसीय दीप पर्व शुरू, जानें शुभ मुहूर्त और विधि विधान
अंधेरे को मिटाकर उजाले की तरफ ले जाने वाले पंच दिवसीय ज्योति पर्व की शृंखला की शुरुआत धनतेरस से हो गई है. इस बार दिवाली का पर्व 14 नवंबर को मनाया जाना है, इसके पहले पंच दिवसीय ज्योति पर्व की शुरुआत गुरुवार से हो गई है. इन 5 दिनों तक अलग-अलग पर्वों का स्वरूप और महत्व जानिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पांडेय की जुबानी. डॉ. पांडेय के अनुसार ज्योति प्रकाश पर्व दिवाली की शृंखला धनत्रयोदशी से ही शुरू हो जाती है. दीपों के पर्व में धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, अन्नकूट और भैया दूज पर्व का विशेष महत्व और विधान है. - मेघालय में एमडीए सरकार सुरक्षित, कोनराड संगमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) की सरकार के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सदन में बुधवार को पेश अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया. विधानसभा अध्यक्ष मेटबा लिंगदोह ने करीब साढ़े सात घंटे की बहस के बाद अविश्वास प्रस्ताव को मतदान के लिए सदन के पटल पर रखा. प्रस्ताव पर सदन में पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ सर्राफा गोलीकांड
प्रतापगढ़ में नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्णकार पर हमला कर लूटे जेवरात... देश भर में 4.89 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव... बाहुबली MLA विजय मिश्रा को HC से राहत, मकान ध्वस्तीकरण पर लगी रोक... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें .
- लखनऊ सर्राफा गोलीकांड: पीड़ित के पिता ने अपने भाई पर दर्ज कराया मुकदमा
लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र में दुकान बंद करके लौट रहे सर्राफ अभिषेक केसरवानी को बदमाशों ने गाड़ी रुकवाकर गोली मार दी. हालांकि गोली उसके कंधे में जा लगी. अब अभिषेक खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद अभिषेक के पिता बद्री सर्राफ ने अपने भाई राजेश केसरवानी पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि मोहनलाल में एक जमीन को लेकर उनके भाई से विवाद चल रहा था. इसको लेकर उन्होंने धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुटी है. - नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्णकार पर हमला कर लूटे जेवरात
प्रतापगढ़ जिले में बुधवार की शाम आभूषण व्यापारी से बेखौफ बदमाशों ने लाखों के जेवरात और नगदी लूट ली. स्वर्णकार दुकान बंद कर घर वापस जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर जेवरात से भरा बैग लेकर भाग निकले. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. एसपी अनुराग आर्य ने लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. हालांकि पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. - देशभर में 4.89 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव, स्मृति ईरानी का टेस्ट नेगेटिव
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक असर महाराष्ट्र पर पड़ा है. इस राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 45560 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कर्नाटक में 8,53,796 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 11,453 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8,11,581 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. - राज्यपाल के साथ सीएम योगी ने भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा का किया अनावरण
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के साथ सीएम योगी ने राजभवन में भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने पौधरोपण भी किया. इस दौरान कई अधिकारी और मंत्री भी मौजूद रहे. - बाहुबली MLA विजय मिश्रा को HC से राहत, मकान ध्वस्तीकरण पर लगी रोक
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के मकान के ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और प्रयागराज विकास प्राधिकरण से याची को प्रतिवाद करने और सुनवाई का अवसर न देने पर जवाब तलब किया है. कोर्ट ने एक सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल याचिका की सुनवाई 2 दिसंबर को होनी है. विधायक पर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण के आरोप लगे हैं. - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे, इस तारीख को तय हुआ शपथ
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की जीत के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो चुकी है. सूत्रों की माने तो दीपावली के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सातवीं बार होगा जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. - जारी हुई दीपोत्सव कार्यक्रम की लिस्ट, जानिए कितने बजे होगा कौन सा आयोजन
रामनगरी अयोध्या में इस बार दिवाली और भी भव्य तरीके से मनाई जाएगी. 13 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए योगी सरकार ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय कर लिया है. इस बार अयोध्या में करीब 25 सालों बाद एक नई परंपरा की शुरूआत की गई है. रामलला के जन्मस्थान पर सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं जाकर दीपक जलाएंगे. - दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
बुलंदशहर जिले सिकंदराबाद नगर में गुरुवार की सुबह एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ हमलावर ने घर के बाहर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. - पंच दिवसीय दीप पर्व शुरू, जानें शुभ मुहूर्त और विधि विधान
अंधेरे को मिटाकर उजाले की तरफ ले जाने वाले पंच दिवसीय ज्योति पर्व की शृंखला की शुरुआत धनतेरस से हो गई है. इस बार दिवाली का पर्व 14 नवंबर को मनाया जाना है, इसके पहले पंच दिवसीय ज्योति पर्व की शुरुआत गुरुवार से हो गई है. इन 5 दिनों तक अलग-अलग पर्वों का स्वरूप और महत्व जानिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पांडेय की जुबानी. डॉ. पांडेय के अनुसार ज्योति प्रकाश पर्व दिवाली की शृंखला धनत्रयोदशी से ही शुरू हो जाती है. दीपों के पर्व में धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, अन्नकूट और भैया दूज पर्व का विशेष महत्व और विधान है. - मेघालय में एमडीए सरकार सुरक्षित, कोनराड संगमा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) की सरकार के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सदन में बुधवार को पेश अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया. विधानसभा अध्यक्ष मेटबा लिंगदोह ने करीब साढ़े सात घंटे की बहस के बाद अविश्वास प्रस्ताव को मतदान के लिए सदन के पटल पर रखा. प्रस्ताव पर सदन में पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया.