- पीलीभीत: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों में से एक महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है, जबकि तीन का इलाज पीलीभीत जिला अस्पताल में चल रहा है. - नोटबंदी के चार साल : क्या नकली नोटों पर लगी लगाम ?
आठ नवंबर 2016 की आधी रात से देश भर में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद तक देश में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं रहीं. बाद में आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए. कितनी प्रभावकारी रही पीएम मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना, एक नजर. - जीत के बाद बाइडेन- सबको साथ लेकर चलेंगे, ट्रंप को कहा- आप मेरे दुश्मन नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. जीत के बाद बाइडेन ने पहली बार अमेरिका की जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा, जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने ट्रंप को कहा कि आप मेरे दुश्मन नहीं हैं. - विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, हॉस्टल पर भी लटक रही ध्वस्तीकरण की तलवार
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर लगातार शासन का शिकंजा कसता जा रहा है. ताजा मामले के तहत विधायक विजय मिश्रा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और हॉस्टल पर भी ध्वस्तीकरण की तलवार लटकती नजर आ रही है. दरअसल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अल्लापुर स्थित उनके तीन मंजिला मकान को ढहाया था. इसके बाद पीडीए के निशाने पर उनके दो अन्य भवन हैं. - मुन्ना बजरंगी हत्या कांड केस गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट ट्रांसफर
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की पत्रावली गाजियाबाद सीबीआई की अदालत में ट्रांसफर कर दी गई है. माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का केस बागपत के जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन था. बता दें, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को यह केस ट्रांसफर हुआ था. नौ जुलाई 2018 को बागपत जिला कारागार में मुन्ना बजरंगी की हत्या की गई थी. मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप कुख्यात सुनील राठी पर लगा था. सुनील राठी वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. - लखनऊ: नमक घोटाले का आरोपी 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
पशुधन विभाग में आटे की सप्लाई व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नमक सप्लाई को लेकर किए गए घोटाले के संदर्भ में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में 50 हजार के वांछित इनामी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने सुनील गुर्जर को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील गुर्जर घोटाले को अंजाम देने के बाद यूपी पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से बचने के लिए दुबई भागने की फिराक में था. - बिजनौर में अनियंत्रित ट्रक बाइक पर पलटा, दबकर तीन की मौत
बिजनौर जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार चीनी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल पर पलट गया. ट्रक के नीचे दबने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दबे शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. शवों का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. - 26 जनवरी से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां
लखनऊ से गाजीपुर तक बन रहे पूर्वांचल एक्प्रेसवे का शनिवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने कार्यदाई संस्था को इसे 26 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए. टीम में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव अवस्थापना आलोक कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान अवनीश अवस्थी ने बताया कि फेज 1 में एक आरओबी और फेज 2 में गोमती पुल के निर्माण में देरी हो रही है, जिसे दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर जल्द पूर्ण कराया जाएगा, जिससे नए साल पर पूर्वांचल के 8 जिलों को सीधे राजधानी से जोड़ा जा सके. - पांच सदी बाद श्रीराम जन्मभूमि पर साकार होगा भव्य दीपोत्सव का सपना
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव और दीपावली ऐतिहासिक होगी. इसका मुख्य कारण है कि करीब पांच सदी बाद श्रीराम जन्म भूमि पर मन्दिर निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार दीपोत्सव होने जा रहा है, जो उनके भक्तों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. करीब 492 साल बाद यह पहला मौका होगा, जब श्री रामजन्म भूमि पर भी 'खुशियों' के दीप जलेंगे. - हाथरस मामले पर फिर बोले एपी सिंह- कोई रेप नहीं, ऑनर किलिंग का है मामला
दिल्ली के निर्भया कांड में दोषियों का केस लड़ने के चलते सुर्खियों में आए वकील एपी सिंह ने एक बार फिर हाथरस मामले को लेकर बयान दिया है. मामले में आरोपियों का पक्ष रख रहे वकील एपी सिंह ने एक बार फिर कहा कि इसमें कोई रेप नहीं हुआ और न ही आरोपियों ने ये हत्या की है. बल्कि यह ऑनर किलिंग का मामला है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सोनभद्र में दुष्कर्म के बाद हत्या
पीलीभीत सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत... नोटबंदी के चार साल पूरे... मुन्ना बजरंगी हत्याकांड केस गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट ट्रांसफर... सीएम योगी ने कहा पांच सदी बाद श्रीराम जन्मभूमि पर साकार होगा भव्य दीपोत्सव का सपना... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- पीलीभीत: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों में से एक महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया है, जबकि तीन का इलाज पीलीभीत जिला अस्पताल में चल रहा है. - नोटबंदी के चार साल : क्या नकली नोटों पर लगी लगाम ?
आठ नवंबर 2016 की आधी रात से देश भर में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद तक देश में अफरा-तफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं रहीं. बाद में आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट जारी किए. कितनी प्रभावकारी रही पीएम मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना, एक नजर. - जीत के बाद बाइडेन- सबको साथ लेकर चलेंगे, ट्रंप को कहा- आप मेरे दुश्मन नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. जीत के बाद बाइडेन ने पहली बार अमेरिका की जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा, जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने ट्रंप को कहा कि आप मेरे दुश्मन नहीं हैं. - विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, हॉस्टल पर भी लटक रही ध्वस्तीकरण की तलवार
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर लगातार शासन का शिकंजा कसता जा रहा है. ताजा मामले के तहत विधायक विजय मिश्रा के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और हॉस्टल पर भी ध्वस्तीकरण की तलवार लटकती नजर आ रही है. दरअसल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अल्लापुर स्थित उनके तीन मंजिला मकान को ढहाया था. इसके बाद पीडीए के निशाने पर उनके दो अन्य भवन हैं. - मुन्ना बजरंगी हत्या कांड केस गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट ट्रांसफर
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की पत्रावली गाजियाबाद सीबीआई की अदालत में ट्रांसफर कर दी गई है. माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का केस बागपत के जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन था. बता दें, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को यह केस ट्रांसफर हुआ था. नौ जुलाई 2018 को बागपत जिला कारागार में मुन्ना बजरंगी की हत्या की गई थी. मुन्ना बजरंगी की हत्या का आरोप कुख्यात सुनील राठी पर लगा था. सुनील राठी वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. - लखनऊ: नमक घोटाले का आरोपी 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
पशुधन विभाग में आटे की सप्लाई व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में नमक सप्लाई को लेकर किए गए घोटाले के संदर्भ में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में 50 हजार के वांछित इनामी सुनील गुर्जर उर्फ मोंटी को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने सुनील गुर्जर को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील गुर्जर घोटाले को अंजाम देने के बाद यूपी पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से बचने के लिए दुबई भागने की फिराक में था. - बिजनौर में अनियंत्रित ट्रक बाइक पर पलटा, दबकर तीन की मौत
बिजनौर जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार चीनी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल पर पलट गया. ट्रक के नीचे दबने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दबे शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने तीनों मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. शवों का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. - 26 जनवरी से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां
लखनऊ से गाजीपुर तक बन रहे पूर्वांचल एक्प्रेसवे का शनिवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने कार्यदाई संस्था को इसे 26 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए. टीम में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर मुख्य सचिव अवस्थापना आलोक कुमार भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान अवनीश अवस्थी ने बताया कि फेज 1 में एक आरओबी और फेज 2 में गोमती पुल के निर्माण में देरी हो रही है, जिसे दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर जल्द पूर्ण कराया जाएगा, जिससे नए साल पर पूर्वांचल के 8 जिलों को सीधे राजधानी से जोड़ा जा सके. - पांच सदी बाद श्रीराम जन्मभूमि पर साकार होगा भव्य दीपोत्सव का सपना
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव और दीपावली ऐतिहासिक होगी. इसका मुख्य कारण है कि करीब पांच सदी बाद श्रीराम जन्म भूमि पर मन्दिर निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार दीपोत्सव होने जा रहा है, जो उनके भक्तों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. करीब 492 साल बाद यह पहला मौका होगा, जब श्री रामजन्म भूमि पर भी 'खुशियों' के दीप जलेंगे. - हाथरस मामले पर फिर बोले एपी सिंह- कोई रेप नहीं, ऑनर किलिंग का है मामला
दिल्ली के निर्भया कांड में दोषियों का केस लड़ने के चलते सुर्खियों में आए वकील एपी सिंह ने एक बार फिर हाथरस मामले को लेकर बयान दिया है. मामले में आरोपियों का पक्ष रख रहे वकील एपी सिंह ने एक बार फिर कहा कि इसमें कोई रेप नहीं हुआ और न ही आरोपियों ने ये हत्या की है. बल्कि यह ऑनर किलिंग का मामला है.