- बिकरू कांड की SIT रिपोर्ट: विकास दुबे के अवैध कार्यों में 60 फीसदी पुलिसकर्मी शामिल
कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड में एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट पूरी करके शासन को सौंप दी है. करीब पच्चीस सौ पन्ने की इस रिपोर्ट में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दोषी पाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जबकि एसआईटी ने सात सौ पन्ने की रिपोर्ट पहले ही शासन को सौंपी थी. - बाइडेन को 243 और ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट, फिलोडेल्फिया में विरोध प्रदर्शन
ट्रंप कैपेन ने बताया कि उसने बुधवार को पेंसिलवेनिया मिशिगन और जॉर्जिया में मुकदमे दायर किए. के बाद अब तीन अन्य राज्यों में मुकदमा दायर किया है. ट्रंप कैपेन ने कहा कि पेन्सिलवेनिया और नेवादा में मौजूदा रिपब्लिकन कानूनी चुनौतियां, अभियान पर्यवेक्षकों से उन स्थानों के लिए बेहतर पहुंच की मांग करती हैं, जहां मतपत्रों को संसाधित और गिना जा रहा है. ट्रंप कैंपेन पेंसिलवेनिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी दखल करने की भी मांग कर रहा है. डिप्टी कैंपेन मैनेजर जस्टिन क्लार्क ने कहा कि चुनाव के तीन दिन बाद तक मतपत्रों की गिनती की जा सकती है. - हाथरस कांडः पीयूसीएल की टीम बिटिया के घर पहुंचकर परिजनों से ली जानकारी
यूपी के हाथरस स्थित चंदपा कोतवाली इलाके में बिटिया के घर पहुंचकर पब्लिक यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी (पीयूसीएल) के पदाधिकारी व सदस्यों ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की. यह टीम अपनी जांच रिपोर्ट पीयूसीएल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भेजेगी. - वाराणसी में किशोरी के साथ गैंगरेप, तीन पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के पंचकोशी मार्ग पर एक धर्मशाला में पन्द्रह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी. पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. - राम मंदिर परिसर के मास्टर प्लान पर ट्रस्ट ने देशवासियों से मांगा सुझाव
अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ पूरे परिसर के समग्र विकास का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है. इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं. मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर करोड़ों भारतवासियों की आस्था का विषय है. ऐसे में रामलला के मंदिर के साथ परिसर को भी भव्य रूप देना है. मास्टर प्लान तैयार हो चुका है. लेकिन कोई कमी न रह जाए इसके लिए देश के सभी वरिष्ठ वास्तुविदों, धर्माचार्यों और देशवासियों से सुझाव मांगे गए हैं. - अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानें कहां-कहां हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जी रही है. इस क्रम में बुधवार को 6.895 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया. वहीं अब तक प्रशासन द्वारा 48 करोड़ 32 लाख 21 हजार 600 रुपये की 34.046 हेक्टयर सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा चुका है. - LDA की फाइलों को स्कैन करने वाली कंपनी ब्लैक लिस्ट, होगी FIR
लखनऊ विकास प्राधिकरण में फाइलों की हेराफेरी रोकने के लिए प्राधिकरण ने निजी एजेंसी राइटर को जिम्मा सौंपा है, मगर राइटर के कर्मियों ने ही खेल कर दिया. आरोप है कि कंपनी ने स्कैनिंग के लिए भेजी गई कई फाइलें गायब कर दी हैं, कुछ के पन्ने गायब हैं और तय समय के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है. कार्यवाहक उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कंपनी राइटर को ब्लैक लिस्ट करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर कराने को कहा है. - अंतिम चरण की 78 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, सात नवम्बर को मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. इस चरण में किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा दरभंगा और समस्तीपुर सहित 15 जिलों के 78 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 नवम्बर को मतदान होगा. साथ ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए मतदान भी 7 नवम्बर को कराया जाएगा. - अपराध के त्वरित निस्तारण के लिए 75 जिलों में खुलेंगे फिंगरप्रिंट यूनिट: अपर मुख्य सचिव गृह
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन में बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई. इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि अपराध के त्वरित निस्तारण के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में फिंगरप्रिंट यूनिट खोले जाएंगे. - यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलेंगी सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनें
आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे प्रशासन यात्रियों को नई सौगात देने वाला है. रेलवे प्रशासन ने आने वाले त्योहारों को लेकर यात्रियों की सुविधाओं के लिए सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इन ट्रे्नों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का संचालन 10 नवंबर से 22 नवंबर तक किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के आने-जाने की समय सारणी भी जारी कर दी है.
पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
बिकरू कांड की SIT रिपोर्ट में विकास दुबे के अवैध कार्यों में 60 फीसदी पुलिसकर्मी शामिल... हाथरस कांड में पीयूसीएल की टीम बिटिया के घर पहुंचकर परिजनों से ली जानकारी... वाराणसी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म... पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- बिकरू कांड की SIT रिपोर्ट: विकास दुबे के अवैध कार्यों में 60 फीसदी पुलिसकर्मी शामिल
कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड में एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट पूरी करके शासन को सौंप दी है. करीब पच्चीस सौ पन्ने की इस रिपोर्ट में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दोषी पाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जबकि एसआईटी ने सात सौ पन्ने की रिपोर्ट पहले ही शासन को सौंपी थी. - बाइडेन को 243 और ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट, फिलोडेल्फिया में विरोध प्रदर्शन
ट्रंप कैपेन ने बताया कि उसने बुधवार को पेंसिलवेनिया मिशिगन और जॉर्जिया में मुकदमे दायर किए. के बाद अब तीन अन्य राज्यों में मुकदमा दायर किया है. ट्रंप कैपेन ने कहा कि पेन्सिलवेनिया और नेवादा में मौजूदा रिपब्लिकन कानूनी चुनौतियां, अभियान पर्यवेक्षकों से उन स्थानों के लिए बेहतर पहुंच की मांग करती हैं, जहां मतपत्रों को संसाधित और गिना जा रहा है. ट्रंप कैंपेन पेंसिलवेनिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी दखल करने की भी मांग कर रहा है. डिप्टी कैंपेन मैनेजर जस्टिन क्लार्क ने कहा कि चुनाव के तीन दिन बाद तक मतपत्रों की गिनती की जा सकती है. - हाथरस कांडः पीयूसीएल की टीम बिटिया के घर पहुंचकर परिजनों से ली जानकारी
यूपी के हाथरस स्थित चंदपा कोतवाली इलाके में बिटिया के घर पहुंचकर पब्लिक यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी (पीयूसीएल) के पदाधिकारी व सदस्यों ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की. यह टीम अपनी जांच रिपोर्ट पीयूसीएल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भेजेगी. - वाराणसी में किशोरी के साथ गैंगरेप, तीन पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के पंचकोशी मार्ग पर एक धर्मशाला में पन्द्रह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी. पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. - राम मंदिर परिसर के मास्टर प्लान पर ट्रस्ट ने देशवासियों से मांगा सुझाव
अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के साथ पूरे परिसर के समग्र विकास का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है. इसके लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं. मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर करोड़ों भारतवासियों की आस्था का विषय है. ऐसे में रामलला के मंदिर के साथ परिसर को भी भव्य रूप देना है. मास्टर प्लान तैयार हो चुका है. लेकिन कोई कमी न रह जाए इसके लिए देश के सभी वरिष्ठ वास्तुविदों, धर्माचार्यों और देशवासियों से सुझाव मांगे गए हैं. - अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानें कहां-कहां हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जी रही है. इस क्रम में बुधवार को 6.895 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया. वहीं अब तक प्रशासन द्वारा 48 करोड़ 32 लाख 21 हजार 600 रुपये की 34.046 हेक्टयर सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा चुका है. - LDA की फाइलों को स्कैन करने वाली कंपनी ब्लैक लिस्ट, होगी FIR
लखनऊ विकास प्राधिकरण में फाइलों की हेराफेरी रोकने के लिए प्राधिकरण ने निजी एजेंसी राइटर को जिम्मा सौंपा है, मगर राइटर के कर्मियों ने ही खेल कर दिया. आरोप है कि कंपनी ने स्कैनिंग के लिए भेजी गई कई फाइलें गायब कर दी हैं, कुछ के पन्ने गायब हैं और तय समय के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है. कार्यवाहक उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कंपनी राइटर को ब्लैक लिस्ट करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर कराने को कहा है. - अंतिम चरण की 78 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, सात नवम्बर को मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. इस चरण में किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा दरभंगा और समस्तीपुर सहित 15 जिलों के 78 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 नवम्बर को मतदान होगा. साथ ही वाल्मीकि नगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए मतदान भी 7 नवम्बर को कराया जाएगा. - अपराध के त्वरित निस्तारण के लिए 75 जिलों में खुलेंगे फिंगरप्रिंट यूनिट: अपर मुख्य सचिव गृह
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन में बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई. इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि अपराध के त्वरित निस्तारण के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में फिंगरप्रिंट यूनिट खोले जाएंगे. - यात्रियों की सुविधाओं के लिए चलेंगी सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनें
आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे प्रशासन यात्रियों को नई सौगात देने वाला है. रेलवे प्रशासन ने आने वाले त्योहारों को लेकर यात्रियों की सुविधाओं के लिए सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इन ट्रे्नों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का संचालन 10 नवंबर से 22 नवंबर तक किया जाएगा. रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के आने-जाने की समय सारणी भी जारी कर दी है.