लखनऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश होने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही जारी रही. बादलों के छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में जुलाई के बाद अगस्त महीने में भी बारिश जारी है. वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बारिश सामान्य से कम हुई है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि 28 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का मौसम बने रहने के आसार हैं वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुकाबले पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, रायबरेली, फतेहपुर, सीतापुर, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर व कानपुर देहात व इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसूनी ट्रफ हिमालय की तलहटी की करीब चल रहा है. जिसकी वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. 27 व 28 अगस्त को उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश और कुछ जगहों पर मध्यम बारिश की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ में हुई झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी