लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों की तस्वीर बेहद डरावनी है. गंगा यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण आई बाढ़ ने कई इलाकों को अपनी आगोश में ले लिया है. जिला प्रशासन व सरकार बाढ़ राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से यलो और औरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बारिश के बाद निकली धूप के कारण उमस काफी बढ़ गई है. जिससे पंखा व कूलर भी राहत नहीं दिला पा रहे हैं. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को नेपाल से सटे जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीरत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. विभाग के मुताबिक 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को राजधानी समेत कई जिलों में बारिश के साथ तेज रफ्तार हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग में बहराइच, देवरिया, कुशीनगर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ व इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ 61 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कुछ स्थानों पर आज सोमवार को बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. आने वाले दिनों में बारिश का असर कम होगा गर्मी व उमस एक बार फिर अपना रंग दिखाएगी.
क्या है येलो अलर्ट
येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी होती है. मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए.
क्या है ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की जाती है. मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है. अब आप को खराब मौसम के लिए तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए आप तैयार हो जाएं. मौसम ऐसे करवट लेता है जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है. तब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है. खराब मौसम के लिए यात्रा कामकाज और दूसरी गतिविधियों में तैयारी रखने की जरूरत होती है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में हुई झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए चेतावनी जारी