ETV Bharat / state

आज चौथे चरण में दांव पर लगी इन केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा, जानें अपने प्रत्याशियों के बारे में...

आज यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. ये जिले हैं पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा हैं. इस चरण में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं तो वहीं, चार मंत्रियों की साख दांव पर है. लेकिन इन सब के बीच आज हम आपको आपके प्रत्याशियों से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं.

Today the reputation of 624 candidates at stake in the fourth phase know about your candidates  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Assembly Elections 2022  UP Election 2022  UP Assembly Elections 2022  यूपी विधानसभा चुनाव  आज चौथे चरण का मतदान  दांव पर लगी 624 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा  जानें अपने प्रत्याशियों के बारे में  know about your candidates  Today the reputation of 624 candidates  at stake in the fourth phase  59 सीटों पर मतदान जारी  यूपी विधानसभा चुनाव  चार मंत्रियों की साख दांव  प्रत्याशियों से जुड़ी खास बातें  मंत्री स्वाति सिंह  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी  अदिति सिंह की किस्मत  पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा  लखनऊ छावनी विधानसभा सीट  मंत्री ब्रजेश पाठक
Today the reputation of 624 candidates at stake in the fourth phase know about your candidates lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Assembly Elections 2022 UP Election 2022 UP Assembly Elections 2022 यूपी विधानसभा चुनाव आज चौथे चरण का मतदान दांव पर लगी 624 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा जानें अपने प्रत्याशियों के बारे में know about your candidates Today the reputation of 624 candidates at stake in the fourth phase 59 सीटों पर मतदान जारी यूपी विधानसभा चुनाव चार मंत्रियों की साख दांव प्रत्याशियों से जुड़ी खास बातें मंत्री स्वाति सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अदिति सिंह की किस्मत पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा लखनऊ छावनी विधानसभा सीट मंत्री ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Feb 23, 2022, 7:53 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. ये जिले हैं पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा हैं. इस चरण में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं तो वहीं, चार मंत्रियों की साख दांव पर है. इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में गईं अदिति सिंह की किस्मत का निर्णय भी होना है. हालांकि, रायबरेली की सभी सीटों पर मतदाताओं की भीड़ देखते बन रही है. बात अगर राजधानी लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट की करें तो यहां भाजपा ने मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया था और उनकी जगह प्रवर्तन निदेशालय से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सियासत में उतरे राजेश्वर सिंह को टिकट दिया. जिनसे मुकाबले के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारा है.

वहीं, लखनऊ छावनी विधानसभा सीट से योगी सरकार के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक मैदान में हैं. ब्रजेश पाठक साल 2017 में लखनऊ मध्य सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. लखनऊ पूर्व सीट से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन दोबारा मैदान में हैं. ऊंचाहार सीट से समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण चेहरे के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. मनोज पांडेय हैं, जिनके खिलाफ भाजपा ने प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को खड़ा कर किया है.

इसे भी पढ़ें - चौथे चरण का मतदान: 624 उम्मीदवार मैदान में, मंत्रियों सहित कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

दांव पर इन केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा

चौथे चरण के मतदान में उम्मीदवारों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की भी आज परीक्षा है. इस चरण में जिन जिलों में वोट डाले जा रहे हैं, वहां से केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के चार मंत्री आते हैं. सबसे कद्दावर नेता केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हैं, जिनका संसदीय क्षेत्र लखनऊ है तो दूसरा नाम महिला एवं बल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का है, जिनका संसदीय क्षेत्र अमेठी है. इसके अलावा वरिष्ठ नेता व मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर और लखीमपुर से सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इलाकों में भी आज चौथे चरण के लिए मतदान जारी है.

अहम हैं अनुसूचित जाति के मतदाता

इस चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, वहां आबादी के लिहाज से अनुसूचित जाति (एससी) के मतदाता काफी अहम माना जाते हैं. आपको बता दें कि अवध के सीतापुर में सबसे अधिक 32% एससी मतदाता हैं. वहीं हरदोई , उन्नाव, रायबरेली में 30% के करीब हैं. लखनऊ में सबसे कम 21% एससी मतदाता हैं. इतना ही नहीं आज जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें से 37% करोड़पति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे चरण में 621 में 231 यानी 37% करोड़पति हैं. लखनऊ पश्चिम से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजीव बक्शी 56 करोड़ के साथ इस चरण में सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार हैं. वहीं, सीतापुर के महोली से सपा प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता, 52 करोड़ के मालिक हैं. हरदोई से बसपा प्रत्याशी शोभित पाठक ने अपनी संपत्ति 34 करोड़ रुपये बताई है. इसी तरह भाजपा के 57 में 50 यानी 88%, सपा के 57 में 48 यानी 84%, बसपा- 59 में 44 यानी 75%, कांग्रेस के 58 उम्मीदवारों में से 28 यानी 48% और आप के 45 में 16 यानी 36% करोड़पति हैं.

इन सीटों पर हो रहा मतदान

चौथे चरण में आज लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, पीलीभीत, धौरहरा, लखीमपुर, लहरपुर, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, हरदोई, मलिहाबाद, बरखेरा, पुरनपुर, बिसवां, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, बिसलपुर, पलिया, निघासन, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, आयशाह, कास्ता, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर हरगांव, मोहनलालगंज, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंडवारी, बाबेरऊ, नरैनी, बांदा, गोपामऊ, सैंडी, बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, हुसैनगंज, खागा, सवायजपुर और शाहाबाद में मतदान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - BJP सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, अटकलें हुईं तेज

जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव

बता दें कि आज इस चरण में समाजवादी पार्टी के 57 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि दो सीटों पर ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा चुनाव लड़ रही है. वहीं भाजपा 57 और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) तीन सीटों पर चुनावी मैदान में है. जबकि बसपा और कांग्रेस ने 59 सीटों पर प्रत्याशी दिए हैं.

एक नजर 2017 के परिणाम पर

सास 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 59 सीटों में से 50 सीटें भाजपा के खाते में गई थी, जबकि एक सीट उसकी सहयोगी अपना दल (एस) जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, समाजवादी पार्टी 4, कांग्रेस और बसपा दो-दो सीटों पर जीत मिली थी.

दांव पर इन प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा

इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसमें लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के अलावा प्रवर्तन निदेशालय से सर्विस छोड़कर आए राजेश्वर सिंह भाजपा उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा व रविदास मल्होत्रा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल भी हरदोई से मैदान में हैं.

वहीं, रायबरेली में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आईं अदिति सिंह भी इसी चरण में मैदान में हैं. इसी चरण में लखीमपुर खीरी में भी मतदान हो रहा है. किसानों के विरोध और लखीमपुर के तिकुनिया में हुई घटना के कारण इस जिले पर सभी की नजर बनी हैं.

इसे भी पढ़ें - बाराबंकी में सीएम योगी की रैली के पहले किसानों ने छोड़े सैकड़ों सांड?

कितने पढ़ें लिखे हैं नेता

201 यानी 32 फीसदी 5वीं से 12वीं के बीच पढ़े लिखे - 375 यानी 60 फीसदी स्नातक या इससे अधिक पढ़े लिखे - 09 उम्मीदवार असाक्षर - 30 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर - 91 यानी 15 फीसदी महिला उम्मीदवार मैदान में (स्रोत: एडीआर की रिपोर्ट)

कितने अमीर हैं नेता

621 में 231 यानी 37 फीसदी करोड़पति - लखनऊ पश्चिम से आप उम्मीदवार राजीव बक्शी-56 करोड़ - सीतापुर के महोली से सपा प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता-52 करोड़ - हरदोई से बसपा प्रत्याशी शोभित पाठक-34 करोड़ (स्रोत: एडीआर की रिपोर्ट)

किस पार्टी में कितने करोड़पति प्रत्याशी

भाजपा-57 में 50 यानी 88 फीसदी - सपा -57 में 48 यानी 84 फीसदी - बसपा- 59 में 44 यानी 75 फीसदी - कांग्रेस-58 में 28 यानी 48 फीसदी - आप- 45 में 16 यानी 36 फीसदी (स्रोत: एडीआर की रिपोर्ट)

किस पर कितने मामले

लखनऊ मध्य-सपा-रविदास मेहरोत्रा-22 मामले - हरदोई, बालामऊ-कांग्रेस-सुरेंद्र कुमार -09 - लखनऊ,सरोजिनी नगर-बसपा-जलीश खान-05 (स्रोत: एडीआर इलेक्शन वॉच)

किस पार्टी में कितने आपराधिक मामले

सपा-57 में से 30 यानी 53 फीसदी - कांग्रेस-58 में से 31 यानी 53 फीसदी - बसपा-59 में से 26 यानी 44 फीसदी - भाजपा- 57 में से 23 यानी 40 फीसदी - आप-45 में 11 यानी 24 फीसदी (स्रोत: एडीआर इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट).

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है. ये जिले हैं पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा हैं. इस चरण में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं तो वहीं, चार मंत्रियों की साख दांव पर है. इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में गईं अदिति सिंह की किस्मत का निर्णय भी होना है. हालांकि, रायबरेली की सभी सीटों पर मतदाताओं की भीड़ देखते बन रही है. बात अगर राजधानी लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट की करें तो यहां भाजपा ने मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया था और उनकी जगह प्रवर्तन निदेशालय से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सियासत में उतरे राजेश्वर सिंह को टिकट दिया. जिनसे मुकाबले के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारा है.

वहीं, लखनऊ छावनी विधानसभा सीट से योगी सरकार के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक मैदान में हैं. ब्रजेश पाठक साल 2017 में लखनऊ मध्य सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. लखनऊ पूर्व सीट से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन दोबारा मैदान में हैं. ऊंचाहार सीट से समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण चेहरे के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. मनोज पांडेय हैं, जिनके खिलाफ भाजपा ने प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को खड़ा कर किया है.

इसे भी पढ़ें - चौथे चरण का मतदान: 624 उम्मीदवार मैदान में, मंत्रियों सहित कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

दांव पर इन केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा

चौथे चरण के मतदान में उम्मीदवारों के साथ-साथ केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की भी आज परीक्षा है. इस चरण में जिन जिलों में वोट डाले जा रहे हैं, वहां से केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के चार मंत्री आते हैं. सबसे कद्दावर नेता केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हैं, जिनका संसदीय क्षेत्र लखनऊ है तो दूसरा नाम महिला एवं बल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का है, जिनका संसदीय क्षेत्र अमेठी है. इसके अलावा वरिष्ठ नेता व मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर और लखीमपुर से सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इलाकों में भी आज चौथे चरण के लिए मतदान जारी है.

अहम हैं अनुसूचित जाति के मतदाता

इस चरण में जिन इलाकों में मतदान हो रहा है, वहां आबादी के लिहाज से अनुसूचित जाति (एससी) के मतदाता काफी अहम माना जाते हैं. आपको बता दें कि अवध के सीतापुर में सबसे अधिक 32% एससी मतदाता हैं. वहीं हरदोई , उन्नाव, रायबरेली में 30% के करीब हैं. लखनऊ में सबसे कम 21% एससी मतदाता हैं. इतना ही नहीं आज जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें से 37% करोड़पति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे चरण में 621 में 231 यानी 37% करोड़पति हैं. लखनऊ पश्चिम से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजीव बक्शी 56 करोड़ के साथ इस चरण में सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार हैं. वहीं, सीतापुर के महोली से सपा प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता, 52 करोड़ के मालिक हैं. हरदोई से बसपा प्रत्याशी शोभित पाठक ने अपनी संपत्ति 34 करोड़ रुपये बताई है. इसी तरह भाजपा के 57 में 50 यानी 88%, सपा के 57 में 48 यानी 84%, बसपा- 59 में 44 यानी 75%, कांग्रेस के 58 उम्मीदवारों में से 28 यानी 48% और आप के 45 में 16 यानी 36% करोड़पति हैं.

इन सीटों पर हो रहा मतदान

चौथे चरण में आज लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, पीलीभीत, धौरहरा, लखीमपुर, लहरपुर, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, हरदोई, मलिहाबाद, बरखेरा, पुरनपुर, बिसवां, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, बिसलपुर, पलिया, निघासन, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, आयशाह, कास्ता, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर हरगांव, मोहनलालगंज, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंडवारी, बाबेरऊ, नरैनी, बांदा, गोपामऊ, सैंडी, बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, हुसैनगंज, खागा, सवायजपुर और शाहाबाद में मतदान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - BJP सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, अटकलें हुईं तेज

जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव

बता दें कि आज इस चरण में समाजवादी पार्टी के 57 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि दो सीटों पर ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा चुनाव लड़ रही है. वहीं भाजपा 57 और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) तीन सीटों पर चुनावी मैदान में है. जबकि बसपा और कांग्रेस ने 59 सीटों पर प्रत्याशी दिए हैं.

एक नजर 2017 के परिणाम पर

सास 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 59 सीटों में से 50 सीटें भाजपा के खाते में गई थी, जबकि एक सीट उसकी सहयोगी अपना दल (एस) जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, समाजवादी पार्टी 4, कांग्रेस और बसपा दो-दो सीटों पर जीत मिली थी.

दांव पर इन प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा

इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इसमें लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के विधि मंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के अलावा प्रवर्तन निदेशालय से सर्विस छोड़कर आए राजेश्वर सिंह भाजपा उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा व रविदास मल्होत्रा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. इसके अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल भी हरदोई से मैदान में हैं.

वहीं, रायबरेली में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आईं अदिति सिंह भी इसी चरण में मैदान में हैं. इसी चरण में लखीमपुर खीरी में भी मतदान हो रहा है. किसानों के विरोध और लखीमपुर के तिकुनिया में हुई घटना के कारण इस जिले पर सभी की नजर बनी हैं.

इसे भी पढ़ें - बाराबंकी में सीएम योगी की रैली के पहले किसानों ने छोड़े सैकड़ों सांड?

कितने पढ़ें लिखे हैं नेता

201 यानी 32 फीसदी 5वीं से 12वीं के बीच पढ़े लिखे - 375 यानी 60 फीसदी स्नातक या इससे अधिक पढ़े लिखे - 09 उम्मीदवार असाक्षर - 30 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर - 91 यानी 15 फीसदी महिला उम्मीदवार मैदान में (स्रोत: एडीआर की रिपोर्ट)

कितने अमीर हैं नेता

621 में 231 यानी 37 फीसदी करोड़पति - लखनऊ पश्चिम से आप उम्मीदवार राजीव बक्शी-56 करोड़ - सीतापुर के महोली से सपा प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता-52 करोड़ - हरदोई से बसपा प्रत्याशी शोभित पाठक-34 करोड़ (स्रोत: एडीआर की रिपोर्ट)

किस पार्टी में कितने करोड़पति प्रत्याशी

भाजपा-57 में 50 यानी 88 फीसदी - सपा -57 में 48 यानी 84 फीसदी - बसपा- 59 में 44 यानी 75 फीसदी - कांग्रेस-58 में 28 यानी 48 फीसदी - आप- 45 में 16 यानी 36 फीसदी (स्रोत: एडीआर की रिपोर्ट)

किस पर कितने मामले

लखनऊ मध्य-सपा-रविदास मेहरोत्रा-22 मामले - हरदोई, बालामऊ-कांग्रेस-सुरेंद्र कुमार -09 - लखनऊ,सरोजिनी नगर-बसपा-जलीश खान-05 (स्रोत: एडीआर इलेक्शन वॉच)

किस पार्टी में कितने आपराधिक मामले

सपा-57 में से 30 यानी 53 फीसदी - कांग्रेस-58 में से 31 यानी 53 फीसदी - बसपा-59 में से 26 यानी 44 फीसदी - भाजपा- 57 में से 23 यानी 40 फीसदी - आप-45 में 11 यानी 24 फीसदी (स्रोत: एडीआर इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट).

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 23, 2022, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.