लखनऊ: यूपी के सियासी संग्राम में आखिरी चरण के लिए प्रचार तेज हो चला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अंतिम दो दिनों यानी आज और कल वाराणसी में रहेंगे. वहीं, आज वाराणसी में रोड शो करेंगे, जो मलदहिया से गोदौलिया तक होगा. पीएम मलदहिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन करने जाएंगे तो वहीं, मिर्जापुर में रैली को भी संबोधित करेंगे. बताया गया कि पीएम मिर्जापुर व भदोही की 8 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को एक साथ संबोधित करेंगे. वहीं, प्रदेश महामंत्री व रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले मिर्जापुर में मिर्जापुर व भदोही जिलों की सभी विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. रैली मिर्जापुर में राबर्ट्सगंज रोड के बरकछा कला में होगी.
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गाजीपुर में जनसभाएं करेंगे तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चंदौली में सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज जौनपुर में रहेंगे. इसके अलावा सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज जौनपुर, आजमगढ़ और सोनभद्र में सभाएं करेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज वाराणसी में सक्रिय रहेंगी और वो भी जिले में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार व जनसभाएं करेंगी.
बात अगर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की करें तो योगी आज चंदौली, जौनपुर और वाराणसी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मऊ, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी में रहेंगे. इधर, कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज वाराणसी में रहेंगी. सुबह वो काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगी इसके बाद पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके अलावा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज पूर्वांचल के जिलों में रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप