लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराजगंज और बलिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे तो सीएम योगी के साथ गोरखपुर में रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आज कुशीनगर में भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा करेंगे. सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी आज कुशीनगर के दुदही में प्रचार करेंगे तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव आज कुशीनगर में दो विधानसभा खड्डा और रामकोला में महागठबंधन के सपा सुभासपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे.
वहीं कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज पूर्वांचल के दौरे पर हैं. वो आज तमकुही राज में जनसभा के साथ ही अन्य कई जिलों में चुनावी सभाएं व रोड शो करेंगी. इस दौरान प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष भी उनके साथ रहेंगे. बसपा सुप्रीमो मायावती आज आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगी, जहां वो बसगित बनकटा में जनसभा को संबोधित करेंगी.
बात अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की करें तो वो आज अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इधर, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज लखनऊ रहेंगे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पूर्वांचल में रहेंगे. वो आज यहां 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा मछलीशहर जौनपुर में, दूसरी मिर्जापुर के मझवां में और तीसरी जनसभा चंदौली के चकिया में आयोजित की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप