लखनऊ: आज अमित शाह के साथ सीएम योगी भी ताबड़तोड़ 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी हरदोई, रायबरेली, लखनऊ इन तीन जिलों में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पीलीभीत के पूरनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज हरदोई, रायबरेली, सुलतानपुर और अमेठी में वोटरों से रूबरू होंगे. इधर, बसपा अध्यक्ष मायावती आज प्रयागराज के केपी इंटर कॉलेज मैदान में रैली को संबोधित करेंगी. यहां से वो मंडल के चारों जिलों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी.
वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कैसरबाग में रैली को संबोधित करेंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज प्रयागराज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगी. कांग्रेस महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज राजधानी लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार के लिए चिनहट क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगी.
इसके बाद प्रियंका गांधी शक्ति यात्रा में शामिल होंगी. इसके बाद हरदोई के बिलग्राम के लिए रवाना होंगी. इसके अलावा बसपा महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा आज हरदोई के सवायजपुर व सांडी विधानसभा में जनसभा करेंगे. वहीं, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप