लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रायबरेली, पीलीभीत, सीतापुर व राजधानी लखनऊ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली व जनसंपर्क कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज लखनऊ, बांदा और रायबरेली में जनसभा को संबोधित करेंगे. इधर, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज गोंडा और लखनऊ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज सूबे के बाराबंकी व फतेहपुर जिले में प्रचार व संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेंगे तो वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज फतेहपुर, लखनऊ व रायबरेली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती आज अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई में चुनाव प्रचार करेंगे.
इसे भी पढ़ें - जेपी नड्डा ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत...
बात अगर कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की करें तो वो आज रायबरेली में रहेंगी, जहां नुक्कड़ सभाएं करेंगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल आज राजधानी लखनऊ में प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड़ सभाएं करेंगे. इधर, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज मैनपुरी के इटावा में चुनाव प्रचार करेंगे तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज में रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप