लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार शाम को थम गया. अब सियासी पार्टियां तीसरे चरण के प्रचार में जुट गई हैं. इसी कड़ी में आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एटा में चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं, सीएम योगी एटा के अलावा फरुर्खाबाद, हाथरस और औरैया में भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा व प्रचार करेंगे. इधर, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ और फर्रुखाबाद में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी आज औरैया में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.
इसके इतर सपा प्रमुख आज कन्नौज और फिरोजाबाद में भी प्रचार को जाएंगे. वहीं, बसपा प्रमुख मायावती और पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा आज राजधानी लखनऊ में रहेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की बात करें तो वो आज अपने विधानसभा क्षेत्र सिराथू में प्रचार करेंगे तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह हाथरस में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: चुनाव आयोग ने प्रचार और रैलियों के लिए दी ढील, जानें नई गाइडलाइंस
एक नजर
- - प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह आज इटावा के मैनपुरी रहेंगे.
- - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आज दिल्ली में रहने की उम्मीद है.
- - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज अपने विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज में रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप