लखनऊ: लखनऊ: सुर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए यूपी भाजपा नेतृत्व ने आज पार्टी के घोषणापत्र जारी करने के निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पार्टी के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जारी करने वाले थे, लेकिन लता मंगेशकर के निधन के कारण पार्टी ने उक्त कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. हालांकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अमरोहा के साथ ही बागपत के चमरावल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज बागपत के दोघट में जनसभा करेंगी. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में प्रचार करेंगे. इसके बाद वो राजधानी लखनऊ में आयोजित पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे. वहीं, पीएम मोदी आज पश्चिम यूपी के आगरा, मथुरा और बुलंदशहर के 21 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें - 5 साल में 10 गुना बढ़ी राजा भैया की संपत्ति, पत्नी करोड़पति तो बच्चे बने लखपति
एक नजर
- - पीएम मोदी आज पश्चिम यूपी के आगरा, मथुरा और बुलंदशहर के 21 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित करेंगे.
- - बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र आज से तीन दिवसीय आगरा-मथुरा दौरे पर होंगे.
- - सपा मुखिया अखिलेश यादव व रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आज बाह और एत्मादपुर विधानसभा में जनसंपर्क व जनसभा करेंगे.
- - बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी एत्मादपुर में बसपा प्रत्याशी राकेश बघेल के समर्थन में जनता से संवाद करेंगे.
- - प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इटावा में रहेंगे.
- - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज में रहेंगे.
- - आज अलीगढ़ में रैली करेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप