लखनऊ : समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) की ओर से छात्रों के होने वाली फीस प्रतिपूर्ति (fee reimbursement) के आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर शनिवार को समाप्त हो रही है. जो स्टूडेंट अभी तक अपना फॉर्म नहीं भर पाए हैं उनके लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका है. इसे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर निर्धारित थी. राजधानी सहित प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों से करीब 8 लाख से अधिक छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों ने समाज कल्याण विभाग को पत्र भेजकर आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू करने की मांग की थी. इसके बाद विभाग ने 10 दिसंबर तक के लिए दोबारा से आवेदन प्रक्रिया के लिए विंडो ओपन किया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) की ओर से सभी संबद्ध डिग्री कॉलेजों स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया हर हाल में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) का कहना है कि सभी विषयों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं जिन विषयों के परीक्षा परिणाम नहीं जारी हुए हैं वह अगले एक-दो दिन में जारी हो जाएंगे. ऐसे में सभी छात्र जो स्कॉलरशिप (scholarship) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वह 'रिजल्ट विदआउट डिक्लेअर' का ऑप्शन के साथ अपना आवेदन हर हाल में कर दें. जैसे ही रिजल्ट जारी हो वह अपना रिजल्ट वेबसाइट पर अपडेट कर दें. इसी कड़ी में लखनऊ विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं खत्म हुए ढाई महीने से अधिक बीत चुके हैं. इसके बाद सभी परिणाम जारी नहीं हुए हैं.
सोशल साइट (social site) पर शिकायत के बाद एलयू कुलपति आलोक कुमार राय (LU Vice Chancellor Alok Kumar Rai) ने बचे हुए परिणामों को जल्दी जारी करने के आश्वासन दिया. इसके बाद परीक्षा विभाग ने युद्धस्तर पर काम शुरू किया और शुक्रवार देर रात तक 27 पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर दिए गए. पीजी के द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम का इंतजार इसलिए भी अधिक है कि क्योंकि 10 दिसंबर शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि है. परिणाम जारी नहीं होने से छात्र आवेदन से वंचित हो सकते हैं. इसीलिए टिवटर पर लगाातर छात्र-छात्राएं शिकायत कर रहे थे. शुक्रवार को भी एक छात्र ने परीक्षा परिणाम में देरी की शिकायत की.
इस पर कुलपति ने जवाब दिया. कुलपति के जवाब के देने के बाद रिजल्ट जारी करने के प्रति तेजी दिखायी गई. देर रात तक परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य अधिकारियों ने काम किया. जिसका नतीजा रहा कि बीकॉम आनर्स द्वितीय सेमेस्टर, बीसीए द्वितीय, एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर के साथ ही एमएड, बीएलएड, डिफेंस स्ट्डीज, एमए हिन्दी, उर्दू, कम्पोजिट हिस्ट्री, लिंग्विस्टिक समेत 20 से अधिक परिणाम रात 11 बजे तक अपडेट कर दिए गए. वहीं केकेसी महाविद्यालय में तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के छात्रों के लिए निर्देश जारी किया गया है. प्राचार्य प्रो. मीता शाह (Principal Prof. meeta sah) ने बताया तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के सभी छात्र 15 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से सेमेस्टर शुल्क जमा कर दें. शुल्क जमा नहीं होने पर विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म अग्रसारित नहीं किए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें : सीरियल किलर भाइयों को कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल की सजा, 16 साल बाद आया फैसला