ETV Bharat / state

उप्र चुनाव : चुनौतियों के बीच ताकत बढ़ाने के साथ जोर आजमाइश में जुटे हैं सभी दल - यूपी विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति में सुधार न होता देख पार्टी के बड़े नेता एक-एक कर सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वांचल के कुशीनगर जिले से आने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन सिंह का नाम भी जुड़ गया. उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इससे पहले जितिन प्रसाद, ललितेश पति त्रिपाठी और इमरान मसूद ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. पढ़िए आज यूपी की राजनीति में क्या कुछ हुआ.

उप्र चुनाव
उप्र चुनाव
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 10:52 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है. आज यानी मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पाला बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया. आरपीएन सिंह का शुमार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दबदबे वाले नेताओं में किया जाता है. इधर लंबे अर्से से प्रचार अभियान से दूर बसपा प्रमुख मायावती ने आखिरकार रैली करने की घोषणा कर दी है. मायावती के चुनाव प्रचार अभियान में न उतरने को लेकर प्रायः सवाल किए जाते रहे हैं. दूसरी ओर एक बार फिर समाजवादी पार्टी में असंतोष देखने को मिला. टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. आइए इन खबरों के विषय में विस्तार से जानते हैं....

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति में सुधार न होता देख पार्टी के बड़े नेता एक-एक कर सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वांचल के कुशीनगर जिले से आने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन सिंह का नाम भी जुड़ गया. उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इससे पहले जितिन प्रसाद, ललितेश पति त्रिपाठी और इमरान मसूद ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. प्रदेश में लगभग तीन दशक से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. तमाम नेताओं को नहीं लगता कि प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस की हालत में कोई सुधार हो सकता है. दिल्ली में बैठ कर राहुल और प्रियंका उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को चमकाने का सपना तो देखते हैं, पर जमीनी स्तर पर संगठन नदारद है. ऐसे में सपनों का मूर्तरूप ले पाना असंभव सा है. यही कारण है कि यह नेता पाला बदल कर अपना भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं. पडरौना राजपरिवार से आने वाले आरपीएन सिंह का कुशीनगर और आसपास खासा प्रभाव माना जाता है. वह ओबीसी जाति से आते हैं. भाजपा को लगता है कि वह पार्टी के लिए लाभकारी साबित होंगे. दूसरी ओर पांच साल मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य जो अब सपा में चले गए हैं, के सामने आरपीएन सिंह के रूप में एक चुनौती भी होगी. भाजपा स्वामी को पराजित कर एक संदेश भी देना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल, तिलमिलाई कांग्रेस ने बताया 'कायर'



बसपा प्रमुख मायावती ने लंबे समय बाद जनसभा करने का एलान किया है. दरअसल मायावती के चुनावी मैदान से लंबे समय से गायब रहने को लेकर सवाल उठने लगे थे. वैसे भी बहुजन समाज पार्टी पूरे पांच साल जनता के मुद्दों को उठाने के मामले भी हाशिए पर रही है. पार्टी की ओर से विज्ञप्तियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस ही हुईं. ऐसे में जनता में भी पार्टी की वह स्वीकार्यता नहीं रही. शायद इस बात का एहसास मायावती को भी है. यही कारण है कि उन्होंने रैली करने की बात कही है. दूसरी ओर पार्टी के तमाम कद्दावर नेता पलायन कर चुके हैं. सतीश मिश्रा का नाम छोड़ दें, तो पार्टी में बड़े नेताओं का टोटा ही दिखाई देता है. ऐसे में मायावती के सामने खुद ही कमान संभालने की चुनौती भी है. अब देखना होगा कि मायावती कितनी सक्रियता दिखा पाती है और पार्टी इस चुनाव में कहां पहुंच पाएगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2022: BSP को धार देने मैदान में उतरेंगी मायावती



समाजवादी पार्टी में विद्रोही देवर अब खुलकर सामने आने लगे हैं. आज पार्टी मुख्यालय के बाहर टिकट के दावेदार और समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इससे पहले भी सपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. दरअसल सपा के सामने टिकट की आकांक्षा पाले बड़ी संख्या में लोगों का समूह पहले से मौजूद था. ऐसी में बाहर से आने वाले नेताओं ने खेल बिगाड़ने का काम किया. एक-एक सीट पर कई-कई दावेदार पहले से थे और टिकट जब बाहरी के हाथ लगा तो लोगों का गुस्सा फूटना स्वाभाविक है. समाजवादी पार्टी के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती यही है कि वह अपना घर संभाल कर भितरघात रोकने में कामयाब हो. यदि नेतृत्व ऐसा कर सका तो निश्चित रूप से परिणाम सपा को प्रसन्न कर सकते हैं, किंतु यदि ऐसा नहीं हो सका तो पार्टी को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- ..तो क्या गठबंधन की वजह से नाराज हैं जिले के राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता

लखनऊ : प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है. आज यानी मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पाला बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया. आरपीएन सिंह का शुमार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दबदबे वाले नेताओं में किया जाता है. इधर लंबे अर्से से प्रचार अभियान से दूर बसपा प्रमुख मायावती ने आखिरकार रैली करने की घोषणा कर दी है. मायावती के चुनाव प्रचार अभियान में न उतरने को लेकर प्रायः सवाल किए जाते रहे हैं. दूसरी ओर एक बार फिर समाजवादी पार्टी में असंतोष देखने को मिला. टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. आइए इन खबरों के विषय में विस्तार से जानते हैं....

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति में सुधार न होता देख पार्टी के बड़े नेता एक-एक कर सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वांचल के कुशीनगर जिले से आने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता आरपीएन सिंह का नाम भी जुड़ गया. उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इससे पहले जितिन प्रसाद, ललितेश पति त्रिपाठी और इमरान मसूद ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. प्रदेश में लगभग तीन दशक से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. तमाम नेताओं को नहीं लगता कि प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस की हालत में कोई सुधार हो सकता है. दिल्ली में बैठ कर राहुल और प्रियंका उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को चमकाने का सपना तो देखते हैं, पर जमीनी स्तर पर संगठन नदारद है. ऐसे में सपनों का मूर्तरूप ले पाना असंभव सा है. यही कारण है कि यह नेता पाला बदल कर अपना भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं. पडरौना राजपरिवार से आने वाले आरपीएन सिंह का कुशीनगर और आसपास खासा प्रभाव माना जाता है. वह ओबीसी जाति से आते हैं. भाजपा को लगता है कि वह पार्टी के लिए लाभकारी साबित होंगे. दूसरी ओर पांच साल मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य जो अब सपा में चले गए हैं, के सामने आरपीएन सिंह के रूप में एक चुनौती भी होगी. भाजपा स्वामी को पराजित कर एक संदेश भी देना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल, तिलमिलाई कांग्रेस ने बताया 'कायर'



बसपा प्रमुख मायावती ने लंबे समय बाद जनसभा करने का एलान किया है. दरअसल मायावती के चुनावी मैदान से लंबे समय से गायब रहने को लेकर सवाल उठने लगे थे. वैसे भी बहुजन समाज पार्टी पूरे पांच साल जनता के मुद्दों को उठाने के मामले भी हाशिए पर रही है. पार्टी की ओर से विज्ञप्तियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस ही हुईं. ऐसे में जनता में भी पार्टी की वह स्वीकार्यता नहीं रही. शायद इस बात का एहसास मायावती को भी है. यही कारण है कि उन्होंने रैली करने की बात कही है. दूसरी ओर पार्टी के तमाम कद्दावर नेता पलायन कर चुके हैं. सतीश मिश्रा का नाम छोड़ दें, तो पार्टी में बड़े नेताओं का टोटा ही दिखाई देता है. ऐसे में मायावती के सामने खुद ही कमान संभालने की चुनौती भी है. अब देखना होगा कि मायावती कितनी सक्रियता दिखा पाती है और पार्टी इस चुनाव में कहां पहुंच पाएगी.

इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2022: BSP को धार देने मैदान में उतरेंगी मायावती



समाजवादी पार्टी में विद्रोही देवर अब खुलकर सामने आने लगे हैं. आज पार्टी मुख्यालय के बाहर टिकट के दावेदार और समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. इससे पहले भी सपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. दरअसल सपा के सामने टिकट की आकांक्षा पाले बड़ी संख्या में लोगों का समूह पहले से मौजूद था. ऐसी में बाहर से आने वाले नेताओं ने खेल बिगाड़ने का काम किया. एक-एक सीट पर कई-कई दावेदार पहले से थे और टिकट जब बाहरी के हाथ लगा तो लोगों का गुस्सा फूटना स्वाभाविक है. समाजवादी पार्टी के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती यही है कि वह अपना घर संभाल कर भितरघात रोकने में कामयाब हो. यदि नेतृत्व ऐसा कर सका तो निश्चित रूप से परिणाम सपा को प्रसन्न कर सकते हैं, किंतु यदि ऐसा नहीं हो सका तो पार्टी को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- ..तो क्या गठबंधन की वजह से नाराज हैं जिले के राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.