लखनऊ: गर्मी में पारा बढ़ने के बाद अब तक मौसम में अब तक नरमी नहीं देखी जा पाई है. बीच-बीच में हल्की-फुल्की फुहारों ने भले ही कुछ देर के लिए मौसम को सुहाना बनाया हो, लेकिन तपिश से अभी भी लोगों को राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग के अनुसार भी आगे आने वाले दिनों में अभी पारा बढ़ेगा और मानसून देरी से आएगा.
मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया डाटा
- आगे आने वाले दिनों में पारा बढ़ने की उम्मीद है तो वही मानसून भी देरी से आने की आशंका जताई जा रही है.
- ऐसे में 20 जून तक मानसून के आने के संकेत हैं.
- फिलहाल मौसम विभाग हीट वेव का अलर्ट जारी कर रहा है और धूल भरी आंधी आने की भी आशंका जता रहा है.
- जिसकी वजह से लू चलने और गर्मी बढ़ने की बात कही जा रही है.
- इस वर्ष यूपी में मानसून के देर से आने से न केवल मौसम में तपिश बढ़ेगी बल्कि पारा भी काफी बढ़ेगा.
- संभावना जताई जा रही है कि 20 जून के बाद यूपी में मानसून दस्तक देगा और 96 फ़ीसदी बारिश हो सकती है.
- मौसम विभाग की मानें तो यह मानसून एक हफ्ते की देरी से उत्तर भारत में आ रहा है.
- साथ ही जून में भी बारिश के कम होने की आशंका भी जताई जा रही है.
- वही आज यानि बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहने वाला है.