लखनऊः कोरोना वायरस के मरीज उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं. केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी विभाग में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए नमूनों में 7 अप्रैल को 16 नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
206 सैंपल्स की हुई जांच
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार को प्रदेश भर से आए 206 कोरोना वायरस संदिग्ध नमूनों की जांच की गई. इन नमूनों में 16 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
वहीं 190 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अभी कुल 4 कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी कोरोना वायरस वार्ड भर्ती हैं.
फीवर ओपीडी में 96 मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन
केजीएमयू में लगातार फीवर ओपीडी भी संचालित की जा रही है, जिसमें रोजाना बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं. 7 अप्रैल को भी केजीएमयू के फीवर ओपीडी में 96 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. फीवर ओपीडी के तहत मरीजों की जांच इवोल्को हेल्थ रडार सिस्टम द्वारा की जा रही है.